क्रिकेट

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इन लोगों का जताया आभार, कहा- मैं इस करियर को खुशी से याद रखूंगा

रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

रोहित शर्मा के बाद अब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कोहली ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लिखा "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा"।

Published: undefined

उन्होंने आगे लिखा कि सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है।

मैं खेल के लिए, मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला, उनके लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined