
विश्वकप 2023 में लीग मैच लगभग खत्म होने के कागार पर है, लेकिन भारत को छोड़कर अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। आज मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की बात करें तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के हराकर क्वालीफाई करना चाहती है, हालांकि अगर इस मैच में अफगानिस्तान जीतती है तो सेमीफाइनल के सारे समीकरण बदल जाएंगे। अगर वो अपने बचे दोनों मुकाबलें जीत जाती है तो वो भी क्वालीफाइ कर सकती है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published: undefined
अफगानिस्तान की अपने अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धर्मशाला में अपने पहले मैच में वे बांग्लादेश से हार गए थे। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने बड़ी चुनौती पेश की लेकिन दिल्ली में हार गई। लेकिन दिल्ली में इंग्लैंड को हराकर उन्होंने बड़ा उलटफेर कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में अगले मैच में उन्हें भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। तब से, अफगानिस्तान ने अपने पिछले सभी तीन मैच क्रमशः पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराकर जीते हैं।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अब लगातार 5 जीत के साथ विजयी क्रम पर है। पूर्व विश्व चैंपियन को क्रमशः भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान के पहले दो मैच हारने के बाद चीजों का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ा। तब से, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पांच मैच जीते हैं। पांच बार की चैंपियन को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं दोनों में ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है।
Published: undefined
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले होते रहते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों की लिए थोड़ी मदद है। इस पिच पर काफी उछाल भी है, जिससे बल्लेबाजों को खेलने में मदद मिलती है। यहां की पहली पारी का औसतन स्कोर 247 रन का है। वहीं दूसरी पारी का औसतन स्कोर 196 रनों का है।
Published: undefined
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 32 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। इस वजह से यहां टीमें पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती हैं। छोटे मैदान के होने के कारण यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं और काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले होते रहते हैं।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब जादरान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined