क्रिकेट

World Cup 2023: क्रिकेट के 'महाकुंभ' का काउंटडाउन शुरू, मोबाइल और टीवी पर फ्री में यहां देख सकते हैं मैच!

विश्व कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वनडे विश्व कप 2023 के आगाज में अब महज एक दिन ही बचा है। गुरूवार यानी कल गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। आपको बता दें, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

विश्व कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। 10 में से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा।

Published: undefined

विश्व कप 2023 में जो 10 टीमें भाग ले रही हैं उनमें मेजबान भारत के अलावा, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और इंग्लैंड है। वहीं भारत की बात करें तो भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

Published: undefined

विश्व कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला देख सकेंगे। इसके अलावा विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • Bihar Phase 1 Election Live: 121 सीटों पर 11 बजे तक 27.65% वोटिंग, RJD का आरोप- दानापुर में मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: फर्जी पासपोर्ट मामले में आजम खान के बेटे को झटका, SC ने खारिज की याचिका, आपराधिक कार्यवाही जारी रहेगी

  • ,
  • Ind vs Aus: T20 सीरीज का चौथा मैच आज क्वींसलैंड में, बढ़त हासिल करने उतरेंगी दोनों टीमें, जानें मौसम और पिच का मिजाज

  • ,
  • बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच लालू यादव बोले- बहुत हुआ 20 साल, तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो...

  • ,
  • बिहार चुनाव: 'राज्य की इमेज बदलनी चाहिए', युवाओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर किया मतदान