न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला आज चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने मैच जीतकर आ रही है। न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। जबकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी और बड़ा उलटफेर किया।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही है। टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ जीते हैं। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान की बात करें तो टीम ने अपने शुरुआती 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में 6वें स्थान पर है।
Published: undefined
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अब तक केवल 2 मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान कीवियों ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश है। अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। एकदिवसीय क्रिकेट में भी दोनों टीमें 8 साल में सिर्फ दो बार में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है।
Published: undefined
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की पिच अपने धीमे नेचर के लिए जानी जाती है। स्पिनर्स के लिए चेपक की पिच स्वर्ग साबित होती है। उन्हें यहां अधिक मदद मिलती है। बल्लेबाज यहां रन बनाने में थोड़ा संघर्ष करते हैं। बीच-बीच में तेज गेंदबाज भी इस पिच पर कारगर साबित होते हैं। अब तक इस मैदान पर कुल 36 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैच पहले बल्लेबाजी तो 18 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते। वनडे में चेपक में पहली पारी का औसत स्कोर 224 रन है जबकि दूसरी पारी का 206 है।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान) , डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined