अपराध

मुंबई के एक स्टूडियो में व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बनाया, पुलिस ने मुक्त कराया, आरोपी पकड़ा गया

आरोपी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया तो वह आग लगा देगा और खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। पुलिस ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है और उससे पूछताछ जारी है।

मुंबई के एक स्टूडियो में व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बनाया, पुलिस ने मुक्त कराया, आरोपी पकड़ा गया
मुंबई के एक स्टूडियो में व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बनाया, पुलिस ने मुक्त कराया, आरोपी पकड़ा गया फोटोः वीडियोग्रैब

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पवई इलाके के एक नामचीन स्टूडियो के फर्स्ट फ्लोर पर चल रही एक्टिंग क्लास में एक शख्स ने 17 बच्चों समेत 18 लोगों को बंधक बना लिया, जिससे हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस और दमकल विभाग ने एक ऑपरेशन चलाकर सभी बच्चों को सुरक्षित मुक्त करा लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित आर्य को हिरासत में ले लिया गया है, जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है।

Published: undefined

मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहित आर्या नाम के एक व्यक्ति ने मुंबई के पवई इलाके के नामचीन आरए स्टूडियो के फर्स्ट फ्लोर पर कुछ बच्चों को बंधक बना लिया था। उसने एक वीडियो जारी कर कथित तौर पर कहा कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया तो वह आग लगा देगा और खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Published: undefined

संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण ने कहा कि 17 बच्चे और एक सीनियर सिटीजन को बंधक बनाया गया था। दोपहर 1.45 बजे पुलिस को कॉल आया था। पहले बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस जबरन स्टूडियो में घुस गई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है। आरोपी हिरासत में है। मौके पर कुछ केमिकल और एयर गन मिली है। बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। मुंबई पुलिस के लिए यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था।

Published: undefined

बता दें कि यह घटना दिनदहाड़े हुई। क्लास में बंधक बनाए गए बच्चों को खिड़की से झांकते हुए देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस-प्रशासन से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई। वहीं, पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को घेर कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लगभग 15 साल के लड़के और लड़कियों को ‘ऑडिशन’ के लिए बुलाया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined