दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर बैग चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह सीसीटीवी से बचने के लिए कपड़ा व्यापारी के वेश में घूमते था।
अधिकारी ने बताया कि बिहार निवासी अमित कुमार (37), करण कुमार (27), गौरव (33) और पुनीत महतो (38) विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि वे नीले या काले रंग के लावारिस बैग चुराते थे और सीसीटीवी से बचने के लिए चोरी किए गए बैग को उसी रंग के अन्य बैग से बदल देते थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरोह ने हाल में तीन जुलाई को वारदात को अंजाम दिया जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे ए-1 से पांच बैग चोरी होने की शिकायत मिली।’’
Published: undefined
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हमारी टीम संदिग्धों का पीछा करते हुए पहाड़गंज के एक होटल पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘गिरोह कपड़ा व्यापारी बनकर रेलवे स्टेशन के पास होटल में रुकता था। वे कई खाली काले और नीले बैग ले जाते थे, जिनका इस्तेमाल चोरी की वारदात के समय यात्रियों के बैग से अदला-बदली के लिए करते थे।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined