अपराध

बांग्लादेशी तस्करों ने BSF जवान पर किया जानलेवा हमला, हथियार छीनकर सीमा पार भागे

घटना के बाद हथियार की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की, जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के कमांडर ने आश्वासन दिया कि वे सख्त कार्रवाई करेंगे और जल्द अपराधियों को पकड़ लेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मंगलवार को बांग्लादेशी तस्करों ने एक बीएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद तस्कर जवान का हथियार छीनकर बांग्लादेश की तरफ भाग निकले। बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, जवान को सिर और हाथ पर चोटें आई हैं और उसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हथियार की बरामदगी और अपराधियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की, जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के कमांडर ने आश्वासन दिया कि वे सख्त कार्रवाई करेंगे और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे।

Published: undefined

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में कृष्णा नगर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी सीकरा के इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने 4 तस्करों को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर रोका। ड्यूटी पर तैनात जवान ने तस्करों को चुनौती दी और उनका डटकर सामना किया, लेकिन तस्करों ने जवान पर बुरी तरह से धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में जवान के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

Published: undefined

बीएसएफ ने बताया कि घटना के बाद जवान जब तक कुछ समझ पाता, तस्करों ने घायल जवान के साथ छीनाझपटी की और उसका हथियार छीनकर बांग्लादेश की तरफ भाग गए। इसके बाद साथी जवान सूचना मिलने पर घायल जवान की सहायता के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तस्कर भाग चुके थे। फिलहाल, घटना की प्राथमिकी थाना चपरा में दर्ज की गई है। वहीं जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया है।

Published: undefined

पूरी घटना पर क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर के उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जब तस्करों और आपराधिक मंशा वाले लोगों को उनके सीमापार गैर कानूनी कामों में सफलता नहीं मिलती, तो वे जवानों पर जानलेवा हमला करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे जवानों पर आए दिन तस्करों और उनके साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जाते हैं, लेकिन फिर भी हमारे जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined