अपराध

बिहार: गोपाल खेमका हत्याकांड, लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

पटना में चार जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर खेमका की उनके आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो: सोशल मीडिया

बिहार पुलिस ने पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थाना प्रभारी को बुधवार को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार के निलंबन का आदेश सेंट्रल रेंज (पटना) के पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा ने जारी किया।

Published: undefined

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में गांधी मैदान थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि ऐसे अन्य मामले भी हैं जिनमें थाना प्रभारी की जांच संतोषजनक नहीं पाई गई।

Published: undefined

पटना में चार जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर खेमका की उनके आवास के बाहर मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह घटना गांधी मैदान इलाके में खेमका के घर के गेट के पास उस समय हुई जब वह अपनी कार से उतरने ही वाले थे।

बाद में, पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। सात साल पहले हाजीपुर में खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: भगदड़ मामले में RCB पर चलेगा आपराधिक मुकदमा, जांच रिपोर्ट पर कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

  • ,
  • प्लेन क्रैशः AAIB ने पायलट की भूमिका बताने वाली खबरों को किया खारिज, अंतिम रिपोर्ट तक प्रतीक्षा करने की अपील की

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच