अपराध

बिहार: पटना में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य परमानंद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

परमानंद यादव पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण सहित 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात अपराधी घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान परमानंद यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

Published: undefined

पुलिस के अनुसार, परमानंद यादव पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण सहित 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बेउर थाना पुलिस ने पहले कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया था, इसी दौरान परमानंद बाइक से फरार होने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलने पर मसौढ़ी थाना पुलिस ने एनएच-22 पर लाला बीघा गांव के पास उसे रोकने की कोशिश की।

Published: undefined

पुलिस को देखते ही आरोपी बाइक से गिर पड़ा और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि परमानंद यादव का संबंध राहुल सिंह गिरोह से है, जिसका लिंक कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले विदेश यात्रा कर चुका है।

Published: undefined

घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं और फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined