अपराध

उत्तर प्रदेश: अमेठी में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई पर हमला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

छात्रा का आरोप है उन्हीं लोगों ने आज उसके भाई रंजीत (26) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना इलाके में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन से कथित छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

परिवार के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक और एक सिपाही पर इस मामले में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाये है। हालांकि पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है।

Published: undefined

पीड़िता ने बताया कि वह स्कूल जाती है तो कुछ लड़के उसके साथ अभद्र व्यवहार, और छेड़खानी करते हैं, जिसके बारे में परिजन को बताने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी।

लड़की ने कहा कि इसकी शिकायत थाना जगदीशपुर में की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिसकर्मी छेड़खानी का सबूत मांग रहे थे।

Published: undefined

छात्रा का आरोप है उन्हीं लोगों ने आज उसके भाई रंजीत (26) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जगदीशपुर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया है।

मुसाफिरखाना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घायल रंजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

Published: undefined

सीओ ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जगदीशपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र यादव से जब यह पूछा गया कि उनके ऊपर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोगों द्वारा शिकायत पत्र दिया गया था और मामले की जांच कराई गई लेकिन आरोप असत्य पाए गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined