अपराध

दिल्ली: रेप के बाद 55 साल की महिला की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार आरोपी ने जुर्म किया कबूल

दिल्ली के गुलाबी बाग में हुई घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब 9 बजे तब मिली, जब महिला ने रोज की तरह अपनी दुकान नहीं खोली। पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला मृत पड़ी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली में पॉश इलाके गुलाबी बाग में शनिवार सुबह एक महिला की लाश उसके फ्लैट से बरामद हुई। महिला से रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने रेप और हत्या के आरोप में 24 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। खबरों के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी महिला का पड़ोसी है। पुलिस के अनुसार, महिला घर में ही पूजा के सामान और चाय की दुकान चलाती थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या जिस बेरहमी से की गई है, उसे देखकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी हैरत में है। महिला की उम्र करीब 55 साल है। वह फ्लैट में अकेली रहती थी।

Published: undefined

घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने कहा, “महिला एक दुकान चलाती थी। मौके के हालात हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की ओर भी साफ इशारा कर रहे हैं।”

घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब 9 बजे तब मिली, जब महिला ने रोज की तरह अपनी दुकान नहीं खोली। पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला मृत पड़ी थी। मौके पर फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौजूद हैं।

Published: undefined

पुलिस अधिकारी के अनुसार, “अभी तक जो कुछ सामने देखने को मिला है, उससे वारदात में किसी परिचित का हाथ लग रहा है। लेकिन अभी इस बारे में स्पष्ट कह पाना जल्दबाजी हो सकती है।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला अर्धनग्न हालत में मिली है, और बदन पर जो थोड़े बहुत कपड़े मिले हैं, वे भी फटे हुए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज