अपराध

दिल्ली: बस स्टॉप पर सरेआम चाकू से लड़की पर ताबड़तोड़ वार, गर्दन और पेट में गंभीर चोटें

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उसका (पहले) बयान दर्ज किया था, लेकिन वह काफी समय तक होश में नहीं थी। हम उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। जब वह ठीक से बात करने की स्थिति में आ जाएगी तो हम उसका विस्तृत बयान दर्ज करेंगे।’’

दिल्ली पुलिस, फोटोः सोशल मीडिया
दिल्ली पुलिस, फोटोः सोशल मीडिया 

दिल्ली छावनी में एक बस स्टॉप पर सरेआम चाकू से किये गये ताबड़तोड़ वार में घायल नाबालिग लड़की अब खतरे से बाहर है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता (17) को आईसीयू से स्थानांतरित किया गया है और पुलिस अब उसका बयान दर्ज करने का प्रयास करेगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उसका (पहले) बयान दर्ज किया था, लेकिन वह काफी समय तक होश में नहीं थी। हम उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। जब वह ठीक से बात करने की स्थिति में आ जाएगी तो हम उसका विस्तृत बयान दर्ज करेंगे।’’

पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की पर अमित (20) ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर रविवार रात एक बस स्टॉप पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये थे। एक राहगीर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि वे दोनों पिछले साल से दोस्त थे, हालांकि, हाल ही में लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था।

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और जब उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी ने उसी चाकू से खुद को भी घायल कर लिया।

पुलिस ने बताया, ‘‘आरोपी की हालत अभी गंभीर है और अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। एक बार जब वह खतरे से बाहर आ जाएगा तो हम उससे पूछताछ करेंगे।’’

पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक राहगीर ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी और उसने लड़की को अस्पताल में भर्ती कराने का भी प्रयास किया था।

पुलिस ने बताया कि लड़की की गर्दन और पेट के बायें हिस्से में गंभीर चोट लगी है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दिल्ली कैंट थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined