देश की राजधानी दिल्ली में रक्षा बंधन पर हुई आपराधिक घटनाओं से सनसनी फैल गई है। एक तरफ करावल नगर में एक पति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी, वहीं दूसरी ओर नंद नगरी में युवक की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई।
Published: undefined
करावल नगर के भगत सिंह कॉलोनी में 28 साल के प्रदीप ने अपनी पत्नी जयश्री (28) और बेटियों (5 और 7 साल) की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में घरेलू विवाद को घटना की मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Published: undefined
नंद नगरी थाना क्षेत्र में 28 साल के कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के लिए शिवम यादव (20 वर्ष) को आरोपी बताया गया है। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल देसी पिस्तौल भी बरामद की गई है।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि कपिल के साथ उसका पुराना विवाद था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
इन आपराधिक घटनाओं से पहले दिल्ली में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की मामूली पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई। यह वारदात निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात हुई।
बताया गया कि स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए झगड़े में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
राजधानी में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ताजा आपराधिक घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष लगातार बीजेपी की मौजूदा सरकार को घेर रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined