
राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके शाहबाद डेयरी क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला ने नशे की हालत में अपनी कार से पुलिस अवरोधक को टक्कर मार दी और इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसने बताया कि यह घटना 24 दिसंबर की रात को हुई जब नियमित जांच के तहत पुलिस ने अस्थायी जांच चौकी बनाई थी।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि एक सफेद कार ने चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और कार के अंदर एक महिला नशे की हालत में बैठी मिली।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक कार ने चौकी पर लगाए गए अवरोधक को टक्कर मार दी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान रोहिणी के सेक्टर-16 निवासी आरती जैन के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि यह महिला चालक की सीट पर बैठी थी और शराब के नशे में लग रही थी।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल - दिल्ली सशस्त्र पुलिस की प्रथम बटालियन के रोहित - को रोहिणी के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल की हालत स्थिर है।
उन्होंने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने और दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को जब्त कर लिया गया है।
उसने बताया कि आरोपी महिला निजी क्षेत्र में काम करती है और जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रही थी, तभी यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकीय और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined