
बिहार के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Published: undefined
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल सलाम एक शख्स के साथ सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक से तुरकाहा पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार दो अपराधियों ने तुरकाहा पुल के समीप उन्हें गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में देर रात इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गई।
Published: undefined
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined