अपराध

पटना में स्कूल के शौचालय में जली हालत में मिली छात्रा ने दम तोड़ा, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस को पीटा

घटना से गुस्साए परिजन और छात्रों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ किया। स्कूल के बाहर जाम लगाया और आगजनी भी की। स्कूल के स्टाफ, शिक्षकों और पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई की। बाद में पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और लोगों को स्कूल के पास से हटा दिया।

पटना में स्कूल के शौचालय में जली हालत में मिली छात्रा ने दम तोड़ा, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस को पीटा
पटना में स्कूल के शौचालय में जली हालत में मिली छात्रा ने दम तोड़ा, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस को पीटा फोटोः सोशल मीडिया

बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी स्कूल के शौचालय में बुधवार सुबह गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाई गई 12 वर्षीय बच्ची ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया है। लड़की की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजन और स्थानीय लोग एक बार फिर स्कूल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी लोगों ने हमला किया। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

Published: undefined

पटना के गर्दनीबाग इलाके के चितकोहरा के पास आमला टोला स्थित कन्या मध्य विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा आज सुबह गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मिली थी। पटना की एसपी (मध्य) दीक्षा ने बताया, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लड़की गंभीर रूप से कैसे जल गई और वह शौचालय कैसे पहुंची। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।’’

Published: undefined

वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजन और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। स्कूल के बाहर जाम लगाया और आगजनी भी की गई। स्कूल के स्टॉफ और शिक्षकों के साथ पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई की। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने पर पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और लोगों को स्कूल के सामने से हटा दिया। सिटी एसपी सेंट्रल समेत कई पुलिस अधिकारी अभी भी स्कूल में कैंप कर रहे हैं।

Published: undefined

वहीं सिटी एसपी सेन्ट्रल दीक्षा ने इस घटना पर बताया कि बच्ची कुछ दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। आज ही वह स्कूल आई थी। सिटी एसपी सेन्ट्रल ने बच्ची के केरोसीन से जलने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बाथरूम में किसी और के होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा स्कूल मे स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की है, शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार भी किया गया है। लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और कर्रवाई की जाएगी।

Published: undefined

वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्ची पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि पांचवी में पढ़ने वाली बच्ची आत्महत्या नहीं कर सकती है। लोगों का कहना है कि बच्ची को जलाया गया है। बच्ची के परिजनों और पड़ोसियों ने स्कूल पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बाथरूम से केरोसीन का डिब्बा मिला है। एफएसएल टीम उसे जांच के लिए ले गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined