अपराध

PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, आर्थिक तंगी से थे परेशान

आर्थिक हालत बेहद खराब होने की वजह से परेशान किशन ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया और बाद में उसने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ फांसी लगा ली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हुकुलगंज इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 2 मासूम बच्चों समेत फांसी लागाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक शख्स की पत्नी गर्भवती थी और वह आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

दरअसल हुकुलगंज निवासी किशन गुप्ता शहर में मोमोज की दुकान चलाता था। आर्थिक हालत बेहद खराब होने की वजह से परेशान किशन ने पहले अपने दोनों बच्चों को जहर दिया और बाद में उसने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ फांसी लगा ली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें किशन ने बीवी-बच्चों समेत आत्महत्या की वजह लिखी है। नोट में लिखा है कि 'बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं'।

Published: undefined

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हालांकि पुलिस इस घटना को आत्महत्या के अन्‍य पहलुओं से जोड़कर भी पड़ताल कर रही है। दोनों बच्‍चों के शव बेड पर मिले हैं वहीं पति पत्‍नी का शव फंदे के सहारे लटकता मिला।

Published: undefined

ये थी आत्महत्या की वजह

किशन के पिता और भाई के मुताबिक अपनी बहन की शादी में उसके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था, जिसके चलते किशन काफी दिन से परेशान चल रहा था। हालांकि किशन के पिता ने बताया कि वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था और दुकान का किराया भी किशन ही लेता था। एक ही झटके में अपने बेटे के पूरे परिवार के खत्म हो जाने से किशन के घर में मातम छाया हुआ है।

Published: undefined

परिजनों को ऐसे चला आत्महत्या का पता

किशन के परिवार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे किशन ने अपने मकान के ऊपर वाले कमरे से अपनी मां को फोन करके दाल चावल बनाने के लिए कहा था। इसके बाद दोपहर में करीब 12 बजे किशन का छोटा भाई प्रकाश उसे बुलाने के लिए उसके कमरे में गया। कमरे का हाल देख कर प्रकाश के होश उड़ गए और वह चिल्लाता हुआ बाहर की और भागा। कमरे में किशन (32) और उसकी पत्नी नीलम (28) फंदे के सहारे फांसी पर लटके हुए थे, जबकि किशन के दो बच्चे शिखा (5) और उज्जवल (6) बैड पर मृत पड़े थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined