बिहार के मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।
मृतक की पहचान कारोबारी मोहम्मद गुलाब (45) के तौर पर हुई है। बुधवार रात करीब 8 बजे अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने उनके सिर, गर्दन और सीने में तीन गोलियां मारीं। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब कारोबारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर बैठ रहे थे।
Published: undefined
इलाके में हुए इस वारदात के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। आनन-फानन में गुलाब को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और आरोपी पंचायत समिति सदस्य तुफैल अहमद के घर पर हमला बोलकर दो कारों और एक बाइक में आग लगा दी। भीड़ ने तुफैल के घर में भी आग लगाने की कोशिश की। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति बेकाबू होते देख हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया।
हत्या के पीछे जमीन विवाद और दो दिन पहले मस्जिद में बच्चों के बीच हुए झगड़े को कारण बताया जा रहा है, जिसमें गुलाब को धमकी दी गई थी।
Published: undefined
पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि, मृतक के परिजनों ने तुफैल अहमद, मोहम्मद बादल, मोहम्मद अकील, और मोहम्मद छोटू पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने पहले की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined