
मध्य प्रदेश के भोपाल से पुणे जा रही एक प्राइवेट पैसेंजर बस में 30 साल की महिला शूटर के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के सामने के बाद पुलिस ने बस के दो ड्राइवर-अरविंद वर्मा (35) और परमेंद्र गौतम (52) के साथ क्लीनर दीपक मालवीय (27) को गिरफ्तार किया है। यह बस वर्मा ट्रैवल्स की बताई गई है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि महिला शूटर 16 नवंबर की रात भोपाल में आयोजित एक नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के बाद इसी बस से पुणे लौट रही थी। यात्रा के दौरान आरोपी नशे में थे और बार-बार उसकी सीट के पास आकर उसे गलत तरीके से छूते रहे। पुलिस के मुताबिक, उनके व्यवहार से महिला लगातार असहज और डरी हुई थी।
Published: undefined
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे, लेकिन पीड़िता की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। महिला लगातार डर के माहौल में यात्रा कर रही थी और स्थिति बिगड़ती जा रही थी।
Published: undefined
जब बस इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके से गुजर रही थी, तभी पुलिस टीम नशे में ड्राइविंग करने वालों की चेकिंग कर रही थी। सड़क पर पुलिस को देखकर महिला ने साहस दिखाया और जोर-जोर से विरोध किया। उसके आवाज उठाते ही आरोपी बस से उतरकर भागने लगे।
Published: undefined
घटना के बाद पुलिस ने बस ऑपरेटर से संपर्क किया, जिसके बाद नए ड्राइवर और क्लीनर की व्यवस्था हुई और बस को फिर से आगे भेजा गया। इस बीच पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की और आरोपियों का पीछा कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
Published: undefined
DCP लालचंदानी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS/IPC की नई संरचना) के संबंधित प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। बस को भी जांच के तहत जब्त किया जाएगा। DCP ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined