अपराध

मध्य प्रदेश: बस में नेशनल शूटर से छोड़खानी, क्लीनर समेत 2 ड्राइवर गिरफ्तार, भोपाल से पुणे जा रही थी बस

भोपाल से पुणे जा रही प्राइवेट बस में 30 वर्षीय महिला शूटर से छेड़छाड़ के आरोप में दो ड्राइवर और एक क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। नशे में धुत आरोपी बार-बार सीट पर पहुंचे, पीड़िता ने इंदौर के राजेंद्र नगर में पुलिस देखकर विरोध किया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

मध्य प्रदेश के भोपाल से पुणे जा रही एक प्राइवेट पैसेंजर बस में 30 साल की महिला शूटर के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के सामने के बाद पुलिस ने बस के दो ड्राइवर-अरविंद वर्मा (35) और परमेंद्र गौतम (52) के साथ क्लीनर दीपक मालवीय (27) को गिरफ्तार किया है। यह बस वर्मा ट्रैवल्स की बताई गई है।

Published: undefined

नशे में धुत थे आरोपी

बताया जा रहा है कि महिला शूटर 16 नवंबर की रात भोपाल में आयोजित एक नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के बाद इसी बस से पुणे लौट रही थी। यात्रा के दौरान आरोपी नशे में थे और बार-बार उसकी सीट के पास आकर उसे गलत तरीके से छूते रहे। पुलिस के मुताबिक, उनके व्यवहार से महिला लगातार असहज और डरी हुई थी।

Published: undefined

50 यात्री सवार थे, किसी ने मदद नहीं की

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे, लेकिन पीड़िता की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। महिला लगातार डर के माहौल में यात्रा कर रही थी और स्थिति बिगड़ती जा रही थी।

Published: undefined

पुलिस की मौजूदगी देख पीड़िता ने जुटाई हिम्मत

जब बस इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके से गुजर रही थी, तभी पुलिस टीम नशे में ड्राइविंग करने वालों की चेकिंग कर रही थी। सड़क पर पुलिस को देखकर महिला ने साहस दिखाया और जोर-जोर से विरोध किया। उसके आवाज उठाते ही आरोपी बस से उतरकर भागने लगे।

Published: undefined

बस ऑपरेटर से किया गया संपर्क

घटना के बाद पुलिस ने बस ऑपरेटर से संपर्क किया, जिसके बाद नए ड्राइवर और क्लीनर की व्यवस्था हुई और बस को फिर से आगे भेजा गया। इस बीच पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की और आरोपियों का पीछा कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

DCP लालचंदानी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS/IPC की नई संरचना) के संबंधित प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। बस को भी जांच के तहत जब्त किया जाएगा। DCP ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, अब ऋषभ पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई जगहों पर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

  • ,
  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लेकर त्रिपुरा तक हिली धरती, बांग्लादेश और पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके

  • ,
  • उत्तर प्रदेश का ये शहर बना सबसे प्रदूषित, राज्य के कई शहरों में बिगड़े हालात, गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता

  • ,
  • राष्ट्रपति-राज्यपालों के पास अटके हैं विपक्ष शासित 4 राज्यों के 33 बिल, जानें कहां कितने हैं लंबित?