अपराध

महाराष्ट्र: ठाणे में महिला और उसकी 3 बेटियों के शव घर में फंदे से लटके मिले, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला का पति जब रात की डयूटी करके सुबह के समय घर लौटा तो उसने महिला और उसकी तीन बेटियों (जिनकी उम्र क्रमशः 13, 11 और 8 वर्ष थी) के शवों को पंखे से बंधे फंदों से लटका देखा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को 30 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों के शव उनके घर में फंदे से लटके पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Published: undefined

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला का पति जब रात की डयूटी करके सुबह के समय घर लौटा तो उसने महिला और उसकी तीन बेटियों (जिनकी उम्र क्रमशः 13, 11 और 8 वर्ष थी) के शवों को पंखे से बंधे फंदों से लटका देखा। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Published: undefined

पुलिस ने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या का मामला है या इसकी वजह कुछ और है। इस बात की जांच की जा रही है कि महिला और उसकी बेटियों ने एक साथ आत्महत्या की या महिला ने फंदे से खुद लटकने से पहले लड़कियों को मार डाला था।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined