अपराध

तिहाड़ जेल में कुछ ऐसे चल रही है निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तैयारी, कल हो सकता है तारीख का एलान  

तिहाड़ जेल में करीब 25 लाख रुपए की लागत से एक नया तख्ता तैयार किया गया है। इसके बाद यह साफ है कि चारों को एक साथ फांसी होगी। ज्ञात हो कि तिहाड़-प्रशासन पहले भी चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी देने की बात कह चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश को हिला देने वाले दिल्ली के निर्भया कांड के गुनहगारों को जल्द ही फांसी पर लटकाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर जेल में हलचल तेज है। जेल प्रशासन की तैयारियों को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी ओर से फांसी की तैयारियां अंतिम चरण में है। खबर है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाने के इंतजाम भी कर लिए हैं। जेल प्रशासन को बस फैसले का इंतजार है।

Published: undefined

तिहाड़ जेल में करीब 25 लाख रुपए की लागत से एक नया तख्ता तैयार किया गया है। इसके बाद यह साफ है कि चारों को एक साथ फांसी होगी। ज्ञात हो कि तिहाड़-प्रशासन पहले भी चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी देने की बात कह चुका है।

Published: undefined

पुराने फांसी घर के तख्ते पर एक साथ दो लोगों को फांसी दिए जाने की व्यवस्था पहले से ही है। इसके अलावा एक और तख्ता (प्लैटफॉर्म) भी तैयार किया जा चुका है। जेल प्रशासन का कहना है कि अदालत के आदेश के बाद जेल स्तर पर फांसी देने में किसी तरह की देरी नहीं होगी।

Published: undefined

बता दें कि निर्भया की मां द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई के लिए सात जनवरी की तारीख दी थी। अब मंगलवार यानी कल कोर्ट में सुनवाई है। दोषियों के पास अभी क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका के विकल्प भी बचे हुए हैं।

Published: undefined

इससे पहले निर्भया के गुनहगारों द्वारा जेल में आपराधिक वारदात की साजिश रचने की भी खबरें आई थीं। वे खुद पर नया आपराधिक केस दर्ज करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि उनकी फांसी की सजा कुछ समय के लिए टल जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined