अपराध

बिहार में अब नहीं थम रहा अपराध, पटना में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या

जानीपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले मुंशी बालेश्वर पाठक (55) बुधवार को अपनी बाइक से दानापुर न्यायालय जा रहे थे कि तिलवां गांव के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

प्रतीकात्मक फोटोः सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार में नीतीश कुमार की ‘सुशासन सरकार’ में अपराध बेकाबू हो गया है। नवंबर में एक बार फिर नितीश सरकार के सत्ता में लौटने के बाद से प्रदेश में बढ़ा अपराध अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम नीतीश के लाख दावों के बावजूद अपराधी बिहार सरकार और बिहार पुलिस की नाक के नीचे राजधानी पटना में आए दिन हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब पटना में एक वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Published: undefined

राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या की गुत्थी बिहार पुलिस सुलझा भी नहीं पाई है कि अब जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

Published: undefined

जानीपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले मुंशी बालेश्वर पाठक (55) बुधवार को अपनी बाइक से दानापुर न्यायालय जा रहे थे कि तिलवां गांव के पास अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद सामने आया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined