अपराध

'बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है', बक्सर में किराना व्यवसायी को मारी गई गोली, हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

बक्सर में किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली
बक्सर में किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली  

बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। 

घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राकेश रोज की तरह अपनी किराना दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान अचानक अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उनके बाईं कनपटी के पास गोली मार दी, फिर मौके से फरार हो गए।

Published: undefined

गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राकेश को तुरंत सिमरी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी स्थिति नाजुक बनी रहने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया। परिजन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर, वाराणसी पहुंचे हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

Published: undefined

सिमरी अस्पताल के डॉक्टर सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया, "राकेश के बाएं कान के पास गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद हमने उनकी हालत स्थिर की और उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया।"

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर मौजूद बबलू यादव ने कहा, "राकेश अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी उनके कान के पास गोली मारी गई। बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है।"

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी गणेश प्रसाद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "मंगलवार रात राकेश दुकान बंद कर घर की ओर निकल रहे थे, तभी उनके कान के पास गोली लगी।"

Published: undefined

घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत, संसद में दी गई श्रद्धांजलि, महाराष्ट्र में 3 दिन का शोक घोषित

  • ,
  • संसद के बजट सत्र से पहले विपक्ष की बैठक, रणनीति तैयार, मनरेगा-विदेश नीति समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

  • ,
  • 'बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है यह खबर', अजित पवार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल और प्रियंका ने दुख जताया

  • ,
  • यूपी SIR: SP ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन, कासगंज-बहराइच-फर्रुखाबाद-बस्ती में एसआईआर में पक्षपात का आरोप

  • ,
  • Ajit Pawar Plane Crash: 'पहले क्रैश हुआ अजीत पवार का विमान, फिर हुए 4 से 5 धमाके', चश्मदीद ने बताया हादसे का मंजर