अपराध

राजधानी दिल्ली में पीजी की लड़कियों से अश्लील हरकत, DCW प्रमुख ने पुलिस को समन जारी कर मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि एक पीजी की लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली थी। जिसमें पीड़िता ने बताया कि 12 जून की आधी रात के समय जब वह अपनी महिला दोस्तों के साथ बालकनी में खड़ी थी, तब पीजी में एक लड़के ने उनके सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत की।

दिल्ली में पीजी की लड़कियों से अश्लील हरकत पर DCW प्रमुख ने पुलिस को समन जारी किया
दिल्ली में पीजी की लड़कियों से अश्लील हरकत पर DCW प्रमुख ने पुलिस को समन जारी किया फोटोः IANS

दिल्ली की एक पेइंग गेस्ट (पीजी) की लड़कियों के साथ अश्लील व्यवहार और छेड़छाड़ करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस को समन जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उन्हें दिल्ली के हडसन लेन स्थित एक पीजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 जून की आधी रात के आसपास जब वह अपनी महिला दोस्तों के साथ बालकनी में खड़ी थी, तब पीजी में एक लड़के ने उनके सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत की।

Published: undefined

डीसीडब्ल्यू द्वारा 19 जून को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस भी भेजा गया था, जिसमें मामले में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी गई थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस इस मामले में जवाब दाखिल करने में विफल रही। अब डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है और मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गई गिरफ्तारियों के विवरण के साथ एफआईआर की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है।

Published: undefined

स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। दिल्ली के पीजी में हजारों महिलाएं और लड़कियां रहती हैं। उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। मुझे यह भी बताया गया है कि इस व्यक्ति ने एक ही पीजी के बाहर एक से अधिक बार इस तरह की अश्लील हरकत की है। मालीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों और कैसे हैं? पहली बार में पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और इस व्यक्ति को पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो।

Published: undefined

साथ ही डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने दिल्ली पुलिस से निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रहने के कारण भी बताने को कहा है। आयोग ने मौरिस नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी को 28 जून को उनके समक्ष उपस्थित होने और मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रदान करने को कहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है

  • ,
  • ‘मोदी सरकार का एक और प्रहार’, पर्यावरणीय मंजूरी के नियमों में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

  • ,
  • बिहार: पटना दीवानी कोर्ट और गयाजी सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मिला ई-मेल, सुरक्षा की गई कड़ी

  • ,
  • तिलक वर्मा की इमरजेंसी सर्जरी, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर होने का खतरा, T20 विश्व कप खेलने पर भी संदेह