अपराध

UP: बहराइच में दिल दहलाने वाली वारदात, एक शख्स ने 2 बच्चों की हत्या कर मकान में लगा दी आग, 6 लाशें बरामद

गांव के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आंगन में खून से लथपथ दो लाशों को देखकर उनके होश उड़ गए। वहीं, कमरे में फंसी विजय की पत्नी और बेटियां आग की लपटों में झुलसकर जिंदा जल गईं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

उत्तर प्रदेश के बहराइच के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने खेत में लहसुन की बोवाई के लिए बुलाए गए दो किशोरों की हत्या कर दी और इसके बाद पत्नी और दो बेटियों के साथ खुद को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो किशोर, आरोपी, उसकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं। साथ ही चार मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Published: undefined

खेत में काम से इनकार पर गुस्साया आरोपी

वारदात को अंजाम देना वाला विजय कुमार खेती और पशुपालन का काम करता था। बुधवार सुबह उसने गांव के ही सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को अपने घर बुलाया था। विजय चाहता था कि दोनों किशोर खेत में लहसुन की बोवाई करें। लेकिन नवरात्र का अंतिम दिन होने और घर में कामकाज ज्यादा होने की वजह से किशोरों ने खेत में काम करने से मना कर दिया।

किशोरों का जवाब सुनते ही विजय कुमार गुस्से से आग-बबूला हो गया। उसने अपने ही घर के आंगन में धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

Published: undefined

पत्नी और बेटियों संग घर में आग लगाई

दोनों किशोरों की हत्या करने के बाद विजय ने खुद को पत्नी और दो बेटियों के साथ कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद उसने घर में आग लगा दी। कुछ ही देर में कमरे से चीख-पुकार और आग की लपटें उठने लगीं।

गांव के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आंगन में खून से लथपथ दो लाशों को देखकर उनके होश उड़ गए। वहीं, कमरे में फंसी विजय की पत्नी और बेटियां आग की लपटों में झुलसकर जिंदा जल गईं।

Published: undefined

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह आग पर काबू पाया गया और कमरे से चार शव बरामद किए गए। कुल मिलाकर इस वारदात में 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं, चार मवेशियों की भी आग में झुलसकर मौत हो गई।

रामगांव थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। कमरे के अंदर से आरोपी विजय कुमार, उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव बरामद किए गए हैं।

Published: undefined

अधिकारी मौके पर

घटना की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी (सदर) पूजा चौधरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी (महसी) मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined