अपराध

महाराष्ट्र: पुणे में खड़ी बस में महिला से रेप, आनंद दुबे ने फडणवीस सरकार पर साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में एक बस में 26 साल की महिला से रेप का मामला सामने आया है। इस मामले के सिलसिले में स्वारगेट थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बुधवार को पुणे के स्वारगेट में बस डिपो के पास खड़ी बस में कथित तौर पर एक महिला के साथ हुए बलात्कार मामले पर प्रतिक्रिया दी।

आनंद दुबे ने कहा कि जानकारी मिली है कि स्वारगेट में बस डिपो के पास एक 26 वर्षीय महिला के साथ दुराचार किया गया है। कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय भी है। हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे दोषियों को पकड़ें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दें। ऐसा संदेश दिया जाए कि किसी की मां और बहनों की तरफ आंख उठाकर देखने की किसी की हिम्मत ना हो।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आए दिन हत्याएं, लूटपाट और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुणे सांस्कृतिक नगरी कहलाती है। लेकिन यहां सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। पुणे में ही सबसे ज्यादा गुंडे घूम रहे हैं। यहां ड्रग तस्कर पकड़े जा रहे हैं। दुराचारी पकड़े जा रहे हैं। जगह-जगह फायरिंग हो रही है। पुणे की खूबसूरती और विरासत को वापस हमें लौटना होगा।

Published: undefined

आनंद दुबे ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था को व्यवस्थित करने में महाराष्ट्र सरकार विफल हुई है। कोई कार से किसी को टक्कर मारकर मार देता है, कोई किसी को रेप करके मार देता है। कोई किसी की हत्या कर देता है। ये सब महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं होता था। महायुति सरकार ने पूरे महाराष्ट्र को अपराधीकरण कर दिया है। इससे हम सभी को निजात की तत्काल आवश्यकता है। देवेंद्र फडणवीस आप तत्काल प्रभाव से आरोपियों को गिरफ्तार करवाइए और कड़ी सजा दिलाकर जेल भेजिए।

Published: undefined

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में एक बस में 26 साल की महिला से रेप का मामला सामने आया है। इस मामले के सिलसिले में स्वारगेट थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के लिए आठ टीमें गठित की गई हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined