अर्थतंत्र

गो फर्स्ट की सभी उड़ाने 9 मई तक के लिए रद्द, रिफंड की मांग कर रहे यात्री, DGCA ने दिया ये आदेश

वित्तीय संकट से से जूझ रही कंपनी के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है। उड़ान रद्द होने के कारण यात्री हंगामा कर रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

एक और भारतीय एयरलाइंस कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उसे अपनी सभी उड़ाने रद्द करनी पड़ी है। गो फस्र्ट एयरलाइंस को पहले तीन दिन के लिए और अब 9 मई तक के लिए अपनी सभी उड़ाने रद्द करना पड़ा है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की आपूर्ति न हो पाने के चलते एयरलाइन को अपनी उड़ानों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं वित्तीय संकट से से जूझ रही कंपनी के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है। उड़ान रद्द होने के कारण यात्री हंगामा कर रहे हैं। इसकी वजह से गो फर्स्ट ने टिकटों की बिक्री पर 15 मई तक रोक लगा दी है और कहा है कि वह पहले मौजूदा बुकिंग्स की तारीखों को बदलकर आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। डीजीसीए ने इससे पहले एयरलाइन को तीन मई से पांच मई तक के लिए उड़ानें रद्द करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Published: undefined

वहीं टिकट रद्द होने से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए डीजीसीए भी आगे आया है। डीजीसीए ने कहा है कि वह यात्रियों की समस्याओं को कम से कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि एयरलाइंस कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है। उस पर दिवालिया की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, कंपनी सरकार से भी इस संकट से निकलने में मदद की मांग रख दी है। वहीं यात्री एयरलाइंस कपंनी से रिफंड की मांग कर रहे हैं। विमानन नियामक डीजीसीए ने भी इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दे।   

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined