अर्थतंत्र

अनिल अंबानी की कंपनी को मिला ईएसआईसी के ₹ 60,000 करोड़ के फंड के प्रबंधन का जिम्मा

रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस का साझा उपक्रम रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनजमेंट वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और कोयला खान भविष्य निधि संगठन के कोषों का प्रबंधन कर रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  अनिल अंबानी की कंपनी को मिला ईएसआईसी के ₹ 60,000 करोड़ के फंड के प्रबंधन का जिम्मा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के कोष का प्रबंधन अब निजी कंपनी रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरएनएएम) द्वार किया जाएगा। आरएनएएम ने ईएसआईसी से हरी झंडी मिलने के बाद गुरुवार को एलान किया।

आरएनएएम के कार्यकारी निदेशक और सीईओ संदीप सिक्का ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इसके लिए हमें जिम्मेदारी दी गई है, जो हमारी मजबूत निवेश प्रक्रिया और लगातार बेहतर रिटर्न देने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।’’ रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनजमेंट कंपनी भारत की रिलायंस कैपिटल और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस का साझा उपक्रम है।

बता दें कि 31 मार्च 2017 तक ईएसआईसी का कुल निवेश 59,382 करोड़ रुपये है। आरएनएएम को ईएसआईसी के कोष के प्रबंधन का काम स्वतंत्र बोली प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मिला है।

Published: undefined

आरएनएएम वर्तमान में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और कोयला खदान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) के कोष का प्रबंधन कर रहा है। वर्तमान में जून के महीने तक कंपनी के प्रबंधन के तहत कुल 4.10 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined