अर्थतंत्र

टेलीकॉम क्षेत्र संकट में, बैंक नहीं दे रहे कर्ज : अनिल अंबानी

देश का टेलीकॉम सेक्टर संकट में है और बैंक इस सेक्टर को कर्ज देने में आनाकानी कर रहे हैं। ये कहना है कि रिलायंस एडीएजी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images रिलायंस एडीएजी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी

अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की वार्षिक आमसभा में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल में सभी बैंकों से दूरसंचार पर सचेत रहने को कहा था। अब बैंक कोई कर्ज नहीं दे रहे हैं।"

एक अनुमान के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर करीब 6 लाख करोड़ के बैड लोन यानी चुकाए नहीं गए कर्जों से घिरा हुआ है। इसके अलावा भी बैंकों पर 8 से 10 लाख करोड़ तक के एनपीए का बोझ है।

अनिल अंबानी ने कहा कि, "टेलीकॉम सेक्टर ने स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के विजन और नजरिए के अनुसार देश को बदलने का काम किया है। इस सेक्टर ने देश के एक अरब लोगों को मोबाइल सुविधा प्रदान की है, जिसमें एक मात्र विजेता उपभोक्ता हैं।"

Published: undefined

अंबानी ने हालांकि कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के तौर-तरीकों में बहुत गिरावट आई है, जिस कारण कुछ विदेशी ऑपरेटरों ने देश छोड़ दिया है। अनिल ने कहा, "पिछले वर्ष के दौरान एक के बाद एक ऑपरेटर को घटती कीमतों का सामना करना पड़ा और उन्हें भारी नुकसान हुआ। उन्होंने इसे एक सेक्टर का सृजनात्मक विनाश कहता हूं।" उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र को खर्च के लिए और सर्विस की क्वालिटी बनाए रखने के लिए साल में कम से कम एक लाख करोड़ करोड़ रुपये की जरूरत है।

अनिल अंबानी ने कहा, "दूसरंचार क्षेत्र एकाधिकार, अल्पाधिकार की ओर बढ़ रहा है। क्या उपभोक्ता यही चाहते हैं? जहां तक आरकॉम का सवाल है, हमारे पास एक परिवर्तन कार्यक्रम है और वह चल रहा है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल