सोने और चांदी में तूफानी तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 500 रुपए से अधिक और चांदी की कीमत में करीब 7,000 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 1,22,629 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि इससे पहले बुधवार को 1,22,098 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 24 कैरेट सोने में 24 घंटों में 531 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,12,328 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,11,842 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 91,972 रुपए हो गया है, जो कि पहले 91,574 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सोने के साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई है और यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी का दाम 6,850 रुपए बढ़कर 1,59,550 रुपए प्रति किलो था।
आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है। वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई है।
Published: undefined
नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने पायलट प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए इंडिगो पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी इस फैसले को चुनौती देने की योजना बना रही है।
इंडिगो ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे 26 सितंबर को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से जुर्माने के संबंध में नोटिस मिला है।
कंपनी सूचना के अनुसार, 20 लाख रुपये का जुर्माना ‘‘श्रेणी सी हवाई अड्डों पर पायलट प्रशिक्षण के लिए योग्य ‘सिमुलेटर’ का उपयोग करने में कथित विफलता’’ के लिए लगाया गया है। आमतौर पर श्रेणी ‘सी’ के हवाई अड्डों की पहुंच और परिचालन स्थितियां चुनौतीपूर्ण होती हैं।
विमानन कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश को उपयुक्त अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष चुनौती देने पर विचार किया जा रहा है।
इंडिगो ने कहा आंतरिक संप्रेषण संचार में देरी के कारण जुर्माने की जानकारी देने में इतना समय लग गया। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि डीजीसीए के आदेश के कारण उसकी वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Published: undefined
डॉलर की मज़बूत मांग और भारत-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित रहने से बृहस्पतिवार को रुपया मामूली नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते हुए अपने सर्वकालिक निचले स्तर के आसपास मंडराता रहा और अंत में चार पैसे की गिरावट के साथ 88.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर-रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि वित्तपोषण की दिक्कत के कारण कुछ विभागों में कामकाज ठप होने यानी ‘शटडाऊन’ के बीच अमेरिका से आर्थिक आंकड़ों की अनुपस्थिति भी गिरावट का कारण बन सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 88.76 पर खुला और 88.79 के दिन के कारोबार के निचले स्तर और 88.74 के उच्चस्तर तक गया। अंततः यह डॉलर के मुकाबले 88.79 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है।
30 सितंबर को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।
Published: undefined
शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 398 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 136 अंक की बढ़त रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 398.44 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 82,172.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 474.07 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 82,247.73 अंक पर पहुंच गया था।
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 135.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 25,181.80 अंक पर पहुंच गया।
तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले एचसीएल टेक, टीसीएस, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसे आईटी शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
सेंसेक्स में शामिल अन्य कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.39 प्रतिशत बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये हो गया। वहीं राजस्व 2.39 प्रतिशत बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में, टाटा स्टील में सबसे अधिक 2.65 प्रतिशत की तेजी रही। इसका कारण कंपनी ने घरेलू कच्चे इस्पात उत्पादन में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
इन्फोसिस में लगभग एक प्रतिशत की तेजी आई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे पिछले दिन की गिरावट के बाद प्रमुख सूचकांकों में सुधार को समर्थन मिला।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, टाइटन, मारुति और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined