अर्थतंत्र

अर्थजगतः 'हिंडनबर्ग अडानी समूह की रिपोर्ट पर अडिग' और शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ा

सोने की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही और यह 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। डिजी यात्रा ने एक करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। हर दिन औसतन 30,000 लोग इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं।

'हिंडनबर्ग अडानी समूह की रिपोर्ट पर अडिग' और शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ा
'हिंडनबर्ग अडानी समूह की रिपोर्ट पर अडिग' और शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ा फोटो: सोशल मीडिया

हिंडनबर्ग अडानी समूह की रिपोर्ट पर अडिगः नैट एंडरसन

अमेरिकी अनुसंधान एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नैट एंडरसन ने कहा है कि वह अपनी कंपनी का कारोबार किसी कानूनी या अन्य खतरे के कारण नहीं समेट रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह उनके द्वारा जारी की गई सभी रिपोर्ट पर अब भी कायम हैं। एंडरसन ने कहा कि हिंडनबर्ग की जनवरी, 2023 की रिपोर्ट जिसमें अदाणी समूह पर ‘‘कॉरपोरेट इतिहास की सबसे बड़ी धोखाधड़ी’’ का आरोप लगाया गया था, वह मीडिया में समूह के खिलाफ प्रसारित खबरों का परिणाम थी।

उद्योगपति गौतम अडानी और उनके समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद यह कंपनी चर्चा में आ गई थी। हालांकि, अडानी समूह ने रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों का बार-बार खंडन किया है। एंडरसन ने कुछ लोगों द्वारा हिंडनबर्ग को ओसीसीआरपी और जॉर्ज सोरोस जैसे कथित भारत विरोधी समूहों के साथ जोड़ने के प्रयासों को ‘‘मूर्खतापूर्ण षड्यंत्र’’ करार दिया और कहा कि उनके संस्थान ने कभी भी इन पर टिप्पणी नहीं की क्योंकि वह ऐसे ‘‘मूर्खतापूर्ण षड्यंत्र के सिद्धांतों’’ को बढ़ावा न देने की नीति का पालन करता है। एंडरसन ने कई कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कई विस्तृत रिपोर्ट पेश की हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले महीने अपनी इस कंपनी का कारोबार समेटने की घोषणा की थी।

Published: undefined

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ा

मेक्सिको और कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला एक महीने के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से मंगलवार को वैश्विक शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल रहा। घरेलू सूचकांक सेंसेक्स 1,397 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी में 378 अंक की तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,397.07 अंक यानी 1.81 प्रतिशत उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,471.85 अंक बढ़कर 78,658.59 अंक तक पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत बढ़कर 23,739.25 अंक पर पहुंच गया, जो एक महीने का इसका उच्चतम स्तर है।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो में करीब पांच प्रतिशत की जोरदार तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

Published: undefined

सोने में लगातार पांचवें दिन उछाल, 85,800 रुपये के नए उच्चस्तर पर

आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल सोना, एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 6,410 रुपये या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी लगातार पांचवें सत्र में बढ़ा और मंगलवार को 500 रुपये के उछाल के साथ 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमतों में पांच दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और यह 500 रुपये के नुकसान से 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि सोमवार को चांदी 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 17 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,840.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। सोमवार को सोना वायदा 2,872 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

Published: undefined

डिजी यात्रा प्लेटफॉर्म यूजर्स की संख्या एक करोड़ के पार

डिजी यात्रा ने एक करोड़ उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है। हर दिन औसतन 30,000 लोग इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं। यह डिजिटल यात्रा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। यह घोषणा प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को की। सेल्फ सोवेरन आइडेंटिटी (एसएसआई) आधारित यह इकोसिस्टम एयरपोर्ट पर संपर्क रहित और यात्री के चेहरे की बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग करके काम करता है। 1 करोड़ यूजर्स का मील का पत्थर हासिल करना प्लेटफ़ॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और गोपनीयता-सुरक्षा और अच्छे यात्रा अनुभव प्रदान करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाता है।

डिजी यात्रा फाउंडेशन के सीईओ सुरेश खड़कभवी ने कहा, “10 मिलियन जैसे मील का पत्थर हमारे यूजर्स के हम पर रखे गए विश्वास और भरोसे को दर्शाता है। 'डी-केवाईसी' अभियान पहल सहित हमारे प्रयासों ने हमें 2024 में विकास को आगे बढ़ाने में मदद की। हमारा लक्ष्य भविष्य में और भी बड़ी सफलताएं हासिल करने के लिए नए विचार, गोपनीयता और यात्री अनुभव के विकास की गति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए डिजी यात्रा को सक्षम बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के साथ हमारी साझेदारी 2025 में और अधिक वृद्धि को प्रेरित करेगी।"

बता दें कि डी-केवाईसी (अपने ग्राहक को न जानें) अभियान अक्टूबर में शुरू किया गया था। यह यूजर्स की गोपनीयता और पसंद के प्रति प्लेटफ़ॉर्म की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह अभियान इस बारे में था कि डिजी यात्रा किस तरह से ग्राहकों की जरूरतों को उनके व्यक्तिगत डेटा को एक्सेस किए बिना पूरा करती है। दिसंबर 2022 में स्थापित, डिजी यात्रा भारत के 24 एयरपोर्ट पर यात्री प्रोसेसिंग को सुव्यवस्थित करने के लिए फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक का लाभ उठाती है। इसने आज तक 45 मिलियन से अधिक बिना रुके यात्राओं की सुविधा प्रदान की है, जिससे कई यात्रियों को एक सहज अनुभव मिला है। डिजी यात्रा की 2025 के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म सभी 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं का समर्थन करने का इरादा रखता है जिससे भाषा की बाधाओं को तोड़ा जा सके। ताकि प्रत्येक यात्री अपनी पसंद की भाषा में एयरपोर्ट की प्रक्रियाओं को आत्मविश्वास से नेविगेट कर सके। डिजी यात्रा का लक्ष्य एक अंतरराष्ट्रीय पायलट प्रोजेक्ट का संचालन करना भी है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट (ई-पासपोर्ट) वाले विदेशी यात्री इसके निर्बाध इकोसिस्टम का अनुभव कर सकें।

Published: undefined

मोबिक्विक को तीसरी तिमाही में 55 करोड़ रुपये का नुकसान, आमदनी 19 प्रतिशत बढ़ी

मोबिक्विक ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में समग्र आधार पर 55.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 5.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने मंगलवार को जारी वित्तीय परिणाम में बताया कि गत 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व साल-दर-साल आधार पर 228.93 करोड़ रुपये से 17.7 प्रतिशत बढ़कर 269.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय 231.38 करोड़ रुपये की तुलना से बढ़कर 274.46 करोड़ रुपये हो गई। यह 18.61 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

कंपनी को नुकसान की मुख्य वजह पेमेंट गेटवे की लागत की तीन गुना होना है। एक साल पहले यह लागत 50.83 करोड़ रुपये थी जो पिछली तिमाही में 143.70 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का कुल व्यय भी एक साल पहले के 220.55 करोड़ रुपये की तुलना में पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में 317.14 करोड़ रुपये हो गया। गत दिसंबर में स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने वाली मोबिक्विक ने एक बयान में बताया कि उसने अपने एक ऋणदाता भागीदार के साथ छूट समझौता किया है। इस समझौते के तहत, कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय सेवाओं से संबंधित 24.21 करोड़ रुपये की आय छोड़ने पर सहमति व्यक्त की। इस राशि को सितंबर तिमाही के दौरान वित्तीय सेवाओं से प्राप्त राजस्व के विरुद्ध समायोजित किया गया था।

कंपनी ने 42.67 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 10.82 करोड़ रुपये रहा था। भुगतान खंड के लिए जीएमवी 206 प्रतिशत बढ़कर 29,445 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने तिमाही के दौरान 50 लाख नए यूजर जोड़ने के साथ अपना यूजर बेस बढ़ाया। अब उसके यूजरों की कुल संख्या 17.2 करोड़ हो गई है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपने मर्चेंट नेटवर्क का विस्तार किया, जिसमें 1.1 लाख नए व्यापारी शामिल हुए, जिससे कुल मर्चेंट बेस 45 लाख हो गया। परिणामों की घोषणा के बाद मंगलवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 403.10 रुपये पर बंद हुए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined