अर्थतंत्र

अर्थतंत्र की खबरें: रेल यात्रियों को लगा झटका, बढ़ेगा ट्रेनों का किराया और सोने में लौटी तेजी

रेल मंत्रालय ने एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित श्रेणी में दो पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

रेल मंत्रालय ने एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में गैर-वातानुकूलित श्रेणी के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और सभी वातानुकूलित श्रेणी में दो पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की है। मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अधिकारियों ने ट्रेन के किराए में प्रस्तावित संशोधन के संबंध में 24 जून को संकेत दिए थे। हालांकि ट्रेन और श्रेणियों के अनुसार किराया सूची का आधिकारिक परिपत्र सोमवार को जारी किया गया।

दैनिक यात्रियों के हित में उपनगरीय ट्रेन और मासिक पास टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

साधारण द्वितीय श्रेणी का किराया 500 किलोमीटर तक नहीं बढ़ाया गया है और इससे अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमत में आधा पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

साधारण शयनयान श्रेणी और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी एक जुलाई से रेल यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा।

Published: undefined

सोने में लौटी तेजी, कीमत 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंची

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई और चांदी की कीमत में मामूली उछाल दर्ज किया गया है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत 95,886 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार शाम को जारी कीमत, 95,784 रुपए प्रति 10 ग्राम से 102 रुपए अधिक है।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 87,832 रुपए हो गई है, जो कि पहले 87,738 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 71,915 रुपए हो गया है, जो कि पहले 71,838 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आईबीजेए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सोने और चांदी की कीमतों को दिन में सुबह और शाम दो बार अपडेट किया जाता है।

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी की कीमत 317 रुपए बढ़कर 1,05,510 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि आखिरी कारोबारी दिन शाम को 1,05,193 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत बढ़कर 3,294.72 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35.84 डॉलर प्रति औंस पर थी।

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,724 रुपए या 25.89 प्रतिशत बढ़कर 95,886 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 19,493 रुपए या 22.66 प्रतिशत बढ़कर 1,05,510 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।

Published: undefined

शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 452 अंक फिसला

भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए। बाजार में गिरावट की वजह लार्जकैप शेयरों में मुनाफावसूली को माना जा रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,606.46 और निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,517.05 पर था।

भारतीय शेयर बाजार में यह गिरावट लगातार चार सत्रों की तेजी के बाद आई है। हालांकि, यह लार्जकैप तक ही सीमित थी। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 356.05 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,741.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 98.30 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,075.10 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल आधार पर आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में ट्रेंट, एसबीआई, बीईएल, इटरनल (जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट,आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील टॉप लूजर्स थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मध्य पूर्व में तनाव कम होने और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की उम्मीदों के कारण वैश्विक धारणा सकारात्मक हो रही है, लेकिन हाल की तेजी के बाद भारतीय बाजारों में ठहराव आ गया है।

उन्होंने आगे कहा कि निवेशक अब आगामी कॉर्पोरेट आय पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, उपभोक्ता मांग और बेहतर मार्जिन के कारण बेहतर परिणामों की उम्मीद में मिड- और स्मॉल-कैप शेयरों में मजबूती दिख रही है।

इस बीच, बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स 3.2 प्रतिशत बढ़कर 12.78 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में कमजोरी और रुपए में हाल की तेजी के कारण मुनाफावसूली और लंबी अवधि के लिए निकासी को बढ़ावा मिलने से डॉलर के मुकाबले रुपया 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.70 के आसपास कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट खुले। सुबह करीब 9.27 बजे, सेंसेक्स 1.35 अंक बढ़कर 84,057.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 6.50 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 25,644.30 पर था।

Published: undefined

यूपीआई से लेकर पैन तक, एक जुलाई से बदल जाएंगे यह नियम

जुलाई, 2025 से कई नए वित्तीय नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसका आपकी जेब पर सीधा असर हो सकता है। इनमें यूपीआई चार्जबैक, नए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग और पैन कार्ड के नियमों में बदलाव शामिल हैं।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से हाल ही में सिस्टम को आसान बढ़ाने के उद्देश्य से यूपीआई चार्जबैक नियमों में बदलाव किया गया है।

मौजूदा समय में बहुत अधिक दावों के कारण सभी चार्जबैक रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया जाता है। ऐसे में सही चार्जबैक रिक्वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए बैंक को यूपीआई रेफरेंस कंप्लेंट सिस्टम (यूआरसीएस) के जरिए एनपीसीआई के पास जाकर केस को व्हाइटलिस्ट करना पड़ता है।

15 जुलाई के बाद एनपीसीआई की इसमें कोई भूमिका नहीं रहेगी। अगर बैंक को कोई चार्जबैक रिक्वेस्ट सही लगती है तो उसे वह एनपीसीआई से व्हाइटलिस्ट किए बिना प्रोसेस कर सकती है।

यूपीआई चार्जबैक एक औपचारिक विवाद है जिसे यूजर तब उठाता है जब कोई लेनदेन विफल हो जाता है या जब भुगतान की गई सेवा या उत्पाद वितरित नहीं किया जाता है। यह यूजर को बैंक या भुगतान सेवा प्रदाता से धन वापसी की मांग करने की अनुमति देता है।

नए पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए एक जुलाई से आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इससे पहले आप किसी भी वैध दस्तावेज या जन्म प्रमाणपत्र के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते थे।

जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के कई नए नियम लागू हो जाएंगे। 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल ट्रेन टिकट के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) ने 7 जून, 2025 को घोषणा की थी कि मासिक जीएसटी भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी को जुलाई 2025 से एडिट नहीं किया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त, जीएसटीएन ने कहा था कि करदाताओं को देय तिथि से तीन वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Published: undefined

बैंक कर्ज वृद्धि धीमी पड़कर 4.9 प्रतिशत पर: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि 30 मई को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज वृद्धि में नरमी रही। इस दौरान उद्योग को बैंक कर्ज में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 8.9 प्रतिशत रही थी।

आरबीआई ने 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से प्राप्त सूचना के आधार पर मई, 2025 के लिए बैंक ऋण पर आंकड़े जारी किये हैं। यह कर्ज सभी वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिये गये कुल गैर-खाद्य ऋण का लगभग 95 प्रतिशत है।

सालाना आधार पर, 30 मई, 2025 को समाप्त पखवाड़े तक गैर-खाद्य बैंक ऋण में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि (31 मई, 2024) के दौरान इसमें 16.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आरबीआई ने कहा, ‘‘उद्योग को दिए गए ऋण में 4.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 8.9 प्रतिशत थी। प्रमुख उद्योगों में, इंजीनियरिंग, निर्माण और रबड़, प्लास्टिक और उनके उत्पादों के बकाया ऋण में वार्षिक आधार पर तेज वृद्धि दर्ज की गई।’’

आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य अवधि में कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए कर्ज में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 21.6 प्रतिशत थी।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि सेवा क्षेत्र के लिए ऋण में मामूली 9.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 20.7 प्रतिशत थी। इसका मुख्य कारण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को ऋण में धीमी वृद्धि है।

दूसरी ओर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर खंड में कर्ज वृद्धि अच्छी रही।

इसके अलावा, व्यक्तिगत ऋण खंड में कर्ज में 13.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो एक साल पहले इसी अवधि में 19.3 प्रतिशत थी। इसका मुख्य कारण अन्य व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण और क्रेडिट कार्ड बकाया में वृद्धि का कम रहना है।

Published: undefined

रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 85.73 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 23 पैसे के नुकसान के साथ 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर जोखिम की धारणा में सुधार से रुपया सकारात्मक रुख के साथ खुला। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और स्थानीय मुद्रा में गिरावट दर्ज की गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.48 पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 85.44 प्रति डॉलर के उच्च तथा 85.77 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 85.73 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 23 पैसे की गिरावट है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 85.50 पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.14 पर आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 452.44 अंक की गिरावट के साथ 83,606.46 अंक पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.75 अंक फिसलकर 25,517.05 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,397.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined