अर्थतंत्र

अर्थजगतः शेयर बाजार में तीसरे दिन भी रही तेजी और कांग्रेस ने देश की बैंकिंग प्रणाली को भेदभाव वाली बताया

अमेरिका ने चीन के खिलाफ एक नए सेमीकंडक्टर निर्यात नियंत्रण पैकेज की घोषणा की है। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को रुपया अपने अब तक के निचले स्तर से उबरते हुए तीन पैसे की बढ़त के साथ 84.69 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी रही तेजी और कांग्रेस ने देश की बैंकिंग प्रणाली को भेदभाव वाली बताया
शेयर बाजार में तीसरे दिन भी रही तेजी और कांग्रेस ने देश की बैंकिंग प्रणाली को भेदभाव वाली बताया फोटोः सोशल मीडिया

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 597 अंक उछला

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 597.67 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 701.02 अंक बढ़कर 80,949.10 पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 181.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में करीब छह प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

Published: undefined

देश की बैंकिंग प्रणाली भेदभाव वाली: कांग्रेस

लोकसभा में बैंककारी विधियां (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली देश की आर्थिक स्थिति से जुड़ी है। उन्होंने देश की बैंकिंग व्यवस्था को भेदभावपूर्ण और वंचितों के लिए अलाभकारी बताते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर देश की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आर्थिक स्थिति का जो ढांचा वर्तमान सरकार ने तोड़ दिया है, उसकी शुरुआत आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू करने के साथ हुई थी।’’

गोगोई ने पूछा कि सरकार बताए कि उसने नोटबंदी लागू करने के बाद इन आठ साल में क्या हासिल किया? उन्होंने दावा किया कि सरकार ने नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था को डिजिटल करने का दावा किया था, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2023 में लोगों के हाथ में 2015-16 के मुकाबले अधिक नकदी थी। गोगोई ने कहा कि इसका अर्थ है कि लोग आज भी नकदी पर निर्भर हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश की बैंकिंग व्यवस्था भेदभावपूर्ण है जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों और गरीबों को लाभ नहीं मिल रहा। गोगोई ने कहा कि सभी बैंकों को बताना चाहिए कि उनके बड़े निवेश कहां-कहां किए गए हैं। उन्होंने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को अधिक शक्तियां दिए जाने की जरूरत भी बताई।

Published: undefined

अमेरिका ने चीन के खिलाफ चिप निर्यात नियंत्रण का नया पैकेज पेश किया

अमेरिका ने चीन के खिलाफ एक नए सेमीकंडक्टर निर्यात नियंत्रण पैकेज की घोषणा की है। इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के लिए उच्च-स्तरीय चिप्स पर प्रतिबंध शामिल हैं और इससे दक्षिण कोरियाई उद्योग प्रभावित होने की संभावना है। वाणिज्य विभाग के उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो (बीआईएस) ने संघीय रजिस्टर पर पैकेज का अनावरण किया। इसमें 'उच्च बैंडविड्थ मेमोरी' (एचबीएम) चिप्स के निर्यात पर प्रतिबंध शामिल हैं। दो दक्षिण कोरियाई फर्म - 'सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और एसके हाइनिक्स' और 'माइक्रोन टेक्नोलॉजी' वैश्विक एचबीएम बाजार का नेतृत्व करती हैं।

यह पैकेज ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को पद छोड़ने वाले हैं और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर सख्त नीतिगत रुख अपनाने की उम्मीद है। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकियों तक पहुंच को सीमित करने के वाशिंगटन के प्रयासों के अनुरूप है। वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने कहा, "यह कार्रवाई बाइडेन-हैरिस प्रशासन के टारगेटेड नजरिए की पराकाष्ठा है, जो हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करने वाली उन्नत प्रौद्योगिकियों के उत्पादन को स्वदेशी बनाने की पीआरसी की क्षमता को बाधित करने के लिए है।"

Published: undefined

सोना 200 रुपये टूटकर 79,000 रुपये पर, चांदी 2,400 रुपये उछली

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन नरमी जारी रही और यह 200 रुपये टूटकर 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, चांदी की कीमत 2,400 रुपये के उछाल के साथ 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी बाजार में तेजी का रुख, मुख्य रूप से औद्योगिक मांग के कारण है।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोमवार को यह 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स (जिंस बाजार) सोना वायदा 7.40 डॉलर प्रति औंस या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 2,665.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Published: undefined

रुपया उबरा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार के बाद रुपया अपने अब तक के निचले स्तर से उबरते हुए तीन पैसे की बढ़त के साथ 84.69 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपये में गिरावट की मुख्य वजह डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिक्स मुद्रा को लेकर दी गई चेतावनी, यूरो क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता, कमजोर घरेलू समष्टि आर्थिक संकेतक और निरंतर विदेशी पूंजी की निकासी रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.75 प्रति डॉलर पर खुला। रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ दिन के 84.64 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 84.76 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर तक पहुंचा। अंत में 84.69 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की तेजी है। रुपया सोमवार को 12 पैसे की गिरावट के साथ अपने अबतक के निचले स्तर 84.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined