अर्थतंत्र

लगातार दूसरे महीने गिरा जीएसटी से कलेक्शन, सरकार के खाते में आए सिर्फ 80,808 करोड़

गाजे-बाजे के साथ लागू किए गए जीएसटी ने आंखे दिखाना शुरु कर दी है। नवंबर माह में जीएसटी कलेक्शन से सरकार के खाते में सिर्फ 80,808 करोड़ रुपए ही आए हैं, जो कि अक्टूबर के मुकाबले करीब 3 हजार करोड़ कम है

नवजीवन
नवजीवन जीएसटी ग्राफिक्स

देश का जीएसटी कलेक्शन लगातार गिर रहा है। नवंबर महीने में इसमें और गिरावट दर्ज की गई और इस महीने सिर्फ 80,808 करोड़ रुपए ही जीएसटी से सरकार के खजाने में आए। इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर में जीएसटी से 83,000 करोड़ रुपए आए थे।

Published: undefined

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 दिसंबर तक नवंबर का कुल जीएसटी कलेक्शन 80,808 करोड़ रुपए रहा और कुल 53.06 लाख रिटर्न फाइल किए गए। जीएसटी लागू होने के 5वें महीने यानी नवंबर में हुए कुल 80,808 करोड़ रुपए के कलेक्शन में से 7,798 करोड़ रुपए कम्पन्सेशन सेस के रूप में आए।

Published: undefined

दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत आए 80,808 करोड़ रुपये में, सीजीएसटी के तहत 13,089 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तहत 18,650 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के तहत 41,270 करोड़ रुपये और कम्पनसेशन सेस के तहत 7,798 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए। नवंबर में जीएसटी कलेक्शन में आई कमी के पीछे पिछले दिनों जीएसटी के 28 पर्सेंट वाले दायरे से कई चीजों को बाहर करने को कारण बताया जा रहा है।

Published: undefined

वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस कलेक्शन में से 24,836 करोड़ रुपए सीजीएसटी और एसजीएसची में ट्रांसफर किए जाएंगे। दिसंबर में सीजीएसटी के तहत 23,437 करोड़ और एसजीएसटी के तहत 33,138 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined