अर्थतंत्र

GST काउंसिल की बैठक आज, पान मसाला-गुटखा पर केंद्र सरकार बढ़ा सकती है टैक्स, पिछली बैठक में इन पर बढ़े थे TAX

48वीं जीएसटी परिषद की बैठक में पान-मसाला और गुटखा जैसी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैक्स लगाने पर विचार हो सकता है। दरअसल, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की रिपोर्ट में गुटखा कंपनियों के टैक्स चोरी के मामले का जिक्र किया गया था।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

 लगभग छह महीने के अंतराल के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। खबरों के मुताबिक, इस बैठक में एक दर्जन से अधिक नियमों में बदलाव पर विचार किया जा सकता है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, जीएसटी परिषद की 48वीं बैठक 17 दिसंबर, 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।

पान-मसाला और गुटखा जैसी वस्तुओं पर लग सकता है अतिरिक्त टैक्स

48वीं जीएसटी परिषद की बैठक में पान-मसाला और गुटखा जैसी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैक्स लगाने पर विचार हो सकता है। दरअसल, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की रिपोर्ट में गुटखा कंपनियों के टैक्स चोरी के मामले का जिक्र किया गया था।

जीएसटी परिषद की तत्काल बैठक बुलाने की हुई थी मांग

पिछले महीने, पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से जीएसटी परिषद की तत्काल बैठक बुलाने के लिए कहा था, यह कहते हुए कि यह लगभग छह महीने से नहीं हुई। मित्रा, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार हैं, ने सीतारमण को लिखे एक पत्र में कहा था कि नियमों के अनुसार, जीएसटी परिषद को एक वित्तीय वर्ष में हर तिमाही में मिलना चाहिए, यानी इसकी बैठक होनी चाहिए।

Published: undefined

पिछली बैठक में इन पर लगा था अतिरिक्त टैक्स

जीएसटी परिषद की पिछली बैठक इस साल 28 और 29 जून के बीच चंडीगढ़ में हुई थी। परिषद ने अपनी पिछली बैठक में विभिन्न वस्तुओं जैसे एलईडी लैंप, सोलर वॉटर हीटर आदि पर जीएसटी बढ़ा दिया था। इसने टेट्रा पैक पर भी जीएसटी को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया था। जीएसटी परिषद द्वारा अनुशंसित दर परिवर्तन 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल