अर्थतंत्र

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1,390 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी नीचे

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 326 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,088 और निफ्टी 64 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,454 पर था।

शेयर बाजार फिर धड़ाम
शेयर बाजार फिर धड़ाम  फोटोः सोशल मीडिया

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,390.40 अंक या 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,024.51 और निफ्टी 353.65 अंक या 1.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,165.70 पर था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 442.65 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,229.60 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 112.75 अंक या 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,982.95 पर था।

Published: undefined

बाजार में गिरावट की वजह 2 अप्रैल से अमेरिका द्वारा अपने ट्रेडिंग पार्टनर देशों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ को माना जा रहा है।

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। केवल मीडिया इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुआ।

Published: undefined

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टीसीएस और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। केवल इंडसइंड बैंक और जोमैटो टॉप लूजर्स थे।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिका द्वारा पारस्परिक टैरिफ की घोषणा से पहले वैश्विक अस्थिरता के बीच, घरेलू बाजार में आज भारी बिकवाली देखी गई। निवेशक इन टैरिफ की बारीकियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, साथ ही संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं।"

Published: undefined

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 326 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,088 और निफ्टी 64 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,454 पर था। 

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined