अर्थतंत्र

आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो का प्री-ऑर्डर 16 अक्टूबर से, जानें इसके बारे में सबकुछ

एप्पल मंगलवार यानी 13 अक्टूबर को होने वाले अपने स्पेशल इवेंट के लिए इनवाइट भेज रही है, जहां कंपनी अपनी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च कर सकती है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

एप्पल 13 अक्टूबर को होने वाले एक डिजिटल इवेंट के दौरान आईफोन 12 सीरीज पर से पर्दा उठाने की तैयारी कर चुका है। नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 16 या 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। इन फोन्स की शिपिंग हालांकि 23 या 24 अक्टूबर से शुरू होगी।

Published: undefined

चाइनीज लीकर कांग के मुताबिक आईफोन 12 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर 6 या 7 नवम्बर से शुरू होगा और इसकी शिपिंग 13 या फिर 14 नवम्बर से शुरू होगी। इसी तरह आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 नवम्बर को शुरू होगी और इसकी शिपिंग 20 या 21 नवम्बर से शुरू होगी। एप्पल आईफोन 12 सीरीज के तहत चार फोन लॉन्च करने वाला है।

Published: undefined

यूं तो एप्पल अभी तक आईफोन 12 सीरीज़ को लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सबसे समाने नहीं रखी है, लेकिन इस सीरीज़ को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं अगर उसकी बात करे तो शुरू में अफवाह थी कि iPhone 12 की कीमत 649 डॉलर (लगभग 47,600 रुपये) से शुरू होगी, जबकि iPhone 12 Pro को 749 डॉलर (लगभग 54,900 रुपये) से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा iPhone 12 Pro Max की कीमत 1,099 (लगभग 80,500 रुपये) से शुरू हो सकती है। कुछ अन्य अफवाहों ने सीरीज़ की कीमत 699 डॉलर (लगभग 51,200 रुपये) से शुरू होने का भी सुझाव दिया था, जो कि आईफोन 11 की शुरुआती कीमत के समान है।

Published: undefined

हालांकि, चीन के एक टिपस्टर ने हाल ही में दावा किया था कि आईफोन 12 सीरीज 749 डॉलर (लगभग 54,900 रुपये) से शुरू हो सकती है। आईफोन12 Mini की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined