अर्थतंत्र

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेन्नई में डीजल 70 के पार 

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया था और तेल विपणन कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में फिर पेट्रोल 15 पैसे और कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

डीजल के भी दाम में दिल्ली में 16 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया था और तेल विपणन कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.15 रुपये, 73.25 रुपये, 76.79 रुपये और 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.33 रुपये और 68.12 रुपये प्रति लीटर, 69.47 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे

  • ,
  • सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: SIR-वोट चोरी पर संसद में हंगामा, लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

  • ,
  • वीडियो: राहुल गांधी बोले- जो सरकार वोट चोरी से बनी हो, क्या उसका इरादा कभी जनसेवा हो सकता है?

  • ,
  • संभल शाही जामा मस्जिद विवाद: संभल के सिविल जज की अदालत में हुई सुनवाई, 28 अगस्त तक आपत्ति दाखिल करने के निर्देश