अर्थतंत्र

चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख प्रति किलो के पार पहुंची कीमत, जानिए तेजी की वजह

वायदा बाजार में चांदी ने नया इतिहास रच दिया है और पहली बार तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार किया है। मजबूत वैश्विक संकेत, औद्योगिक मांग और डॉलर की कमजोरी से चांदी और सोने दोनों के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कमोडिटी बाजार में सोमवार (19  जनवरी 2026) को चांदी की कीमतों ने इतिहास रचते हुए पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया। मजबूत निवेश मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के चलते चांदी में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।

Published: undefined

MCX पर चांदी का रिकॉर्ड स्तर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा अनुबंध में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के दौरान चांदी 13,553 रुपये यानी 4.71 फीसदी की तेजी के साथ 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। यह पहली बार है जब घरेलू वायदा बाजार में चांदी 3 लाख रुपये प्रति किलो के आंकड़े को पार कर गई है।

Published: undefined

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

घरेलू बाजार के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया। वैश्विक बाजार में मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा अनुबंध की कीमत 5.81 अमेरिकी डॉलर या 6.56 फीसदी की बढ़त के साथ 94.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इस मजबूती का सीधा असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला।

Published: undefined

क्यों बढ़ रही हैं चांदी की कीमतें?

विश्लेषकों के अनुसार, चांदी की कीमतों को कई मोर्चों से समर्थन मिल रहा है। औद्योगिक मांग में तेजी, खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर से बढ़ती जरूरतों ने चांदी को मजबूती दी है। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में कमजोरी भी कीमती धातुओं के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है। इन्हीं वजहों से हाल के सत्रों में चांदी, सोने की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

Published: undefined

2025-26 में रिकॉर्डतोड़ तेजी

चांदी के लिए साल 2025 बेहद खास रहा, जब इसकी कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। यह तेजी 2026 में भी जारी है। नए साल के सिर्फ 19 दिनों में ही चांदी ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जनवरी महीने में अब तक चांदी का भाव 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुका है।

आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को चांदी की कीमत 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

Published: undefined

सोने की चमक भी बरकरार

कीमती धातुओं में तेजी सिर्फ चांदी तक सीमित नहीं है। सोने के दाम भी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। MCX पर फरवरी वायदा सोना शुक्रवार, 17 जनवरी 2026 को 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को कारोबार शुरू होते ही सोना तेजी से चढ़ा और 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सिर्फ एक कारोबारी सत्र में सोने में करीब 2,983 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Published: undefined

भारत की बढ़ती चांदी खपत और चिंता

तेजी से बढ़ती कीमतों के बीच भारत की चांदी पर निर्भरता भी चर्चा में है। साल 2025 में भारत ने करीब 9.2 अरब डॉलर की चांदी का आयात किया, जिससे वह दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उपभोक्ता बन गया। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि देश की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि भारत अभी तक चांदी की प्रोसेसिंग में आत्मनिर्भर नहीं बन पाया है।

ऐसे में वैश्विक आपूर्ति में किसी भी तरह का व्यवधान या भू-राजनीतिक दबाव भारत की चांदी आपूर्ति और कीमतों पर असर डाल सकता है। यही वजह है कि रिकॉर्ड कीमतों के साथ चांदी की रणनीतिक अहमियत भी अब और बढ़ती नजर आ रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined