अर्थतंत्र

RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही इन दो बैंकों ने महंगा किया कर्ज! अब ग्राहकों को और ढीली करनी पड़ेगी जेब

आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कर्ज देने के रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के I-EBLR बढ़ाने के फैसले के बाद यह 9.10% हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

RBI ने 5 अगस्त को समीक्षा बैठक में रेपो रेट में तीसरी बार बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि अब सभी बैंकों के कर्ज और महंगे हो जाएंगे। अब आरबीआई के ऐलान के बाद दो बड़े बैंकों ने अपने कर्ज को महंगा करने का फैसला किया है।

Published: undefined

आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कर्ज देने के रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह दरें 5 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं।

वहीं पंजाब नेशनल बैंक के I-EBLR बढ़ाने के फैसले के बाद यह 9.10% हो गया है। पीएनबी ने अपने आरबीआई से संबंधित कर्ज आरएलएलआर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह 7.40% से बढ़कर 7.90% हो गया है। यह नई दरें 8 अगस्त 2022 से लाग हो जाएंगी।

Published: undefined

गौरतलब है कि साल 2019 में केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह फैसला किया था कि किसी भी तरह का पर्सनल लोन और रिटेल लोन को रेपो रेट से जोड़ दिया जाएगा।

Published: undefined

तीन महीने में 3 बार बढ़ा रेपो रेट

शुक्रवार को आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को नीतिगत दर या रेपो रेट को 50 आधार अंकों (बीपीएस) से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने 94 दिनों के भीतर 3 बार कुल रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है। पहली दो किस्तों 0.90 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं इस कार कुल 0.50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल आरबीआई कुल 5.40 प्रतिशत रेपो रेट ऑफर कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: आम आदमी को महंगाई की एक और मार! लोन की EMI में होगा इजाफा, RBI ने बढ़ाई रेपो रेट

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined