अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: सितंबर में बढ़ी मारुति सुजुकी की बिक्री और जानें बड़े वर्ग की आय पर कोरोना का कितना पड़ा असर

ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने गुरुवार को सितंबर में अपनी कुल बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की। कोरोना महामारी के दौर में आय में कमी होने की वजह से ज्यादातर लोगों की आय प्रभावित हुई जिससे उनकी पुनर्भुगतान क्षमता एवं ईएमआई भुगतान क्षमता पर असर पड़ा।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

सितंबर में जीएसटी संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा


वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये रहा। सितंबर के जीएसटी संग्रह में पिछले महीने अगस्त के संग्रह से काफी वृद्धि देखने को मिली है। एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपये रहा।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "सितंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपये (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपये सहित) रहा।"

Published: undefined

भारत में गैलेक्सी टैब ए7 वाईफाई का ऑनलाइन प्री-ऑर्डर शुरू


सैमसंग ने गुरुवार को कहा कि उसके अफोर्डबल गैलेक्सी टैब ए7 (वाईफाई वेरिएंट) को एमेजन डॉट इन और सैमसंग डॉट कॉम से 17,999 रुपये में खरीदा जा सकत है। कस्टमर अब इस डिवाइस को प्री-बुक करा सकते हैं और बदले में उन्हें 1875 रुपये की विशेष कीमत पर बुक कवर मिलेगी। साथ ही वे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीद पर 1500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

सैमसंग ने 28 सितम्बर को बड़े स्क्रीन के टैबलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए गैलेक्सी टैब ए7 लॉन्च किया था।

इस टैबलेट के एलटीई मॉडल (10.7 इंच स्क्रीन) की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है जबकि वाईफाई मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।

Published: undefined

सेंसेक्स 629 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,417 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली आने से गुरुवार को सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 38,697 पर बंद हुआ और निफ्टी 169 अंक चढ़कर 11,417 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत रहा और चैतरफा लिवाली रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 629.12 अंकों यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 169.40 अंकों यानी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 342.27 अंकों की तेजी के साथ 38,410.20 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 38,738.89 तक चढ़ा।

Published: undefined

मारुति सुजुकी की सितंबर में बिक्री 30 प्रतिशत से अधिक


ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने गुरुवार को सितंबर में अपनी कुल बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की। कंपनी की कुल बिक्री सितंबर 2020 में बढ़कर 160,442 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 122,640 इकाई थी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 30.8 प्रतिशत अधिक है। प्रदर्शन को सितंबर 2019 के लॉअर बेस के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "कुल बिक्री में 150,040 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और अन्य ओईएम के लिए 2,568 यूनिट्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने सितंबर 2020 में 7,834 यूनिट्स का निर्यात किया।"

Published: undefined

कोरोना काल में भी बड़े वर्ग की आय प्रभावित नहीं हुई : सर्वे


कोरोना महामारी के दौर में आय में कमी होने की वजह से ज्यादातर लोगों की आय प्रभावित हुई जिससे उनकी पुनर्भुगतान क्षमता एवं ईएमआई भुगतान क्षमता पर असर पड़ा। लेकिन जिन लोगों ने मोराटोरियम लिया था, उनमें से एक बड़े वर्ग की आय प्रभावित नहीं हुई और उनके पास पुनर्भुगतान क्षमता है। एक सर्वे से इस बात जानकारी मिली है। सर्वे में 23 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने मोराटोरियम का लाभ उठाया है, और साथ ही इस अवधि के दौरान उनकी आय में कोई कमी नहीं आई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप

  • ,
  • टीम इंडिया के लिए लारा की सलाह- T-20 विश्व कप में भारतीय दिग्गजों के लिए द्रविड़ के पास स्पष्ट योजनाएं होनी चाहिए