अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी, GDP में 23.9 फीसदी की गिरावट, 8 कोर सेक्टर्स के उत्पादन भी गिरे

चालू वित्तवर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट रही। देश के औद्योगिक उत्पादन में बीते महीने जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 9.6 फीसदी की गिरावट रही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट

चालू वित्तवर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट रही। कोरोना महामारी से देश की आर्थिक विकास पर भारी असर हुआ है। यह बात सोमवार को जारी चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आधिकारिक आंकड़ों से जाहिर होती है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्थिर मूल्य (2011-12) के आधार पर चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि बीते वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपये था।

इस प्रकार जीडीपी में आलोच्य तिमाही में 23.9 फीसदी का संकुचन रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

वहीं, वर्तमान मूल्य पर 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी 38.08 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 49.18 लाख करोड़ रुपये था जोकि 22.6 फीसदी के संकुचन को दर्शाता है।

Published: undefined

जुलाई में 9.6 फीसदी गिरा औद्योगिक उत्पादन


देश के औद्योगिक उत्पादन में बीते महीने जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 9.6 फीसदी की गिरावट रही, हालांकि कोरोना काल में बीते महीनों के आंकड़ों से देश के उद्योग की सेहत में सुधार के संकेत मिलते हैं। औद्योगिक उत्पादन के आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी हुए। आंकड़ों के अनुसार, देश के आठ कोर औद्योगिक सेक्टरों के उत्पादन में बीते महीने जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 9.6 फीसदी की गिरावट रही जबकि इससे पहले कोरोना काल में अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 37.9 फीसदी, मई में 22 फीसदी जबकि जून में 12.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस प्रकार, अप्रैल से लगातार औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हुई, जिससे देश में औद्योगिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने का संकेत मिलता है।

चालू वित्त वर्ष 2020-21 के आरंभिक चार महीने यानी अप्रैल से जुलाई के दौरान औद्योगिक उत्पादन में 20.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Published: undefined

मुंबई हवाई अड्डे में जीवीके की हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी समूह


अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के बाद मुंबई हवाईअड्डे में अडाणी समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी। सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि अडाणी समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी एएएचएल ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड में जीवीके के ऋण के अधिग्रहण के लिए करार किया गया है। इस ऋण को इक्विटी में बदला जाएगा।

जीवीके समूह और एएएचएल ने सहमति व्यक्त की है कि एएएचएल जीवीके पावर और इन्फ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड द्वारा दी गई गारंटी को जारी करने के लिए जीवीके के साथ एक स्टैंड-स्टिल पैक्ट की पेशकश करेगा।

Published: undefined

शेयर बाजार : सेंसेक्स 839 अंक टूटा, निफ्टी में 260 अंक लुढ़का

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली के भारी दबाव में कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 839 अंकों की गिरावट के बाद 38,628 पर बंद हुआ और निफ्टी 260 अंक लुढ़ककर 11,387 पर ठहरा। भूराजनीतिक तनाव और मुनाफावसूली हावी होने से बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान ठंडा पड़ गया जबकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 839.02 अंकों यानी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 260.10 अंकों यानी 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ।

Published: undefined

जियो फाइबर ने अनलिमिटेड डेटा के साथ एक महीने के फ्री ट्रायल प्लान की घोषणा की


रिलायंस जियो 'नए इंडिया का नया जोश' नाम से नए जियो फाइबर प्लान लाया है। इस प्लान के तहत जो भी नया ग्राहक इससे जुड़ेगा उसे अनलिमिटेड डेटा के साथ 30 दिन तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी। इसमें 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। फ्री ट्रायल में अपलोड और डाउनलोड दोनों स्पीड को एकसमान यानी 150 एमबीपीएस रखा गया है। साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुनाव कर सकता है। 'नए इंडिया का नया जोश' टैरिफ प्लान्स 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रुपये प्रतिमाह तक होंगे। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा और ना ही कोई सवाल किया जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined