अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: हैकर ने लीक की ऑनलाइन स्टोर के 1.5 करोड़ यूजर्स की जानकारी, एक और बैंक डूबा, लाइसेंस रद्द 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, क्योंकि इसकी वित्तीय हालत अस्थिर हो गई है। इंडोनेशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर टोकोपीडिया से हैकर ने नाम, फोन नंबर सहित 1.5 करोड़ यूजर्स की जानकारियां लीक कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आरबीआई ने सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस रद्द किए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, क्योंकि इसकी वित्तीय हालत अस्थिर हो गई है। आरबीआई ने यह निर्णय 28 अप्रैल को लिया, जो गुरुवार को कारोबारी अवधि समाप्त होने पर प्रभावी हो गया। आरबीआई ने शनिवार को एक बयान में कहा, "महाराष्ट्र के पुणे स्थित रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज से भी अनुरोध किया गया है कि वह सीकेपी को-ऑॅपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई को कामकाज बंद करने के लिए एक आदेश जारी करे और बैंक के लिए एक लिक्वि डेटर नियुक्त कर दे।"

बयान के अनुसार, बैंक की वित्तीय हालत अत्यंत प्रतिकूल और अस्थिर है। बयान में कहा गया है, "किसी दूसररे बैंक के साथ विलय का प्रस्ताव या कोई ठोस रिवाइवल प्लान नहीं है। प्रबंधन की ओर से रिवाइवल की कोई विश्वसनीय बचनबद्धता नहीं दिखाई देती।"

Published: 03 May 2020, 7:30 PM IST

प्रमुख आर्थिक जिलों में अधिक औद्योगिक गतिविधि की अनुमति दें : सीआईआई

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सरकार को सुझाव दिए हैं कि देश के प्रमुख आर्थिक जिलों में चार मई से शुरू हो रही संवर्धित लॉकडाउन अवधि के दौरान अधिक ढील मुहैया कराएं।

'अ स्ट्रैटजी नोट ऑन रिजम्पशन ऑफ इकॉनॉमिक एक्टिविटीज इन इंडस्ट्रियल एरियाज' नामक एक रिपोर्ट में उद्योग चैंबर ने कहा है कि इन जिलों में गतिविधियों को प्राथमिकता देने की लागत, इन कारोबारों के बंद रहने से होने वाले नुकसान से बहुत कम होगी।

उद्योग चैंबर ने कहा है कि देश आर्थिक गतिविधियों के लिए धीरे-धीरे छूट देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर इस महामरी से लड़ रहा है, ऐसे में भारी उद्योग और आर्थिक गतिविधि वाले जिलों को प्राथमिकता के आधार पर छूट देने की जरूरत है। ऐसा करके अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

Published: 03 May 2020, 7:30 PM IST

ऑनलाइन स्टोर टोकोपीडिया से हैकर ने लीक की 1.5 करोड़ यूजर्स की जानकारी

इंडोनेशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर टोकोपीडिया से हैकर ने नाम, फोन नंबर सहित 1.5 करोड़ यूजर्स की जानकारियां लीक कर दी है। जेडी नेट ने हैकर के दावे के हवाले से शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल मार्च में साइट हैक हुई। लीक हुए रिकॉर्ड संपूर्ण यूजर बेस के केवल एक छोटे से हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। इसका अर्थ है कि वास्तविक कैच इससे कहीं अधिक हो सकती है।

हैकर ने कहा कि यूजर पासवर्ड को डिकोड कर उम्मीद के अनुसार 1.5 करोड़ (15 मिलियन) यूजर्स के रिकॉर्ड लीक किए गए, ताकि यूजर अकांउट्स का एक्सेस मिल सके।

Published: 03 May 2020, 7:30 PM IST

दुबई में महिला को अमेजन ने दिए विशाल नकली एप्पल एयरपॉड्स

दुबई में एक ऑनलाइ शॉपर को उस वक्त झटका लगा, जब उसने अमेजन से नकली वायरलेस एप्पल एयरपॉड्स का ऑर्डर दिया और बदले में जो डिवाइस उसे मिला, वह उसके सिर से भी बड़े आकार का निकला।

दुबई के यूजर नेम वाली इस पोस्ट से किए गए ट्वीट में महिला ने कहा कि जब उसने पैकेट खोला, तो इस आकार के फेक एयरपॉड्स को देख वह हैरान रह गई।

महिला ने ट्वीट में कहा, "तो आज अमेजन से मेरे एयरपॉड्स आए। गॉड यह बहुत बड़े हैं। मैंने पिछले महीने अमेजन से एरपॉड्स मंगाए, मुझे पता था कि वे नकली हैं, क्योंकि अमेजन अजीब सामान बेचता है, और यह महंगा नहीं था।"

Published: 03 May 2020, 7:30 PM IST

वॉरेन बफेट की कंपनी को लगभग 50 अरब डॉलर का नुकसान

अमेरिकी बिजनेस टाइकून वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक ने कोरोनावायरस महामारी के बीच पहली तिमाही में लगभग 50 अरब (बिलियन) अमेरिकी डॉलर का शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जबकि कपंनी पहले ही अपने सभी एयरलाइन शेयर्स को बेच चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कंपनी की ओर से शनिवार को जारी बयान के हवाले से कहा, "एक साल पहले 21.66 अरब डॉलर की कुल कमाई के मुकाबले प्रति ए क्लास शेयर 30,653 डॉलर और बी क्लास शेयर 20.44 डॉलर के साथ पहली तिमाही में शुद्ध घाटा कुल 49.75 अरब डॉलर रहा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 03 May 2020, 7:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 May 2020, 7:30 PM IST