अर्थतंत्र

आर्थिक जगत की 5 बड़ी खबरें: कोरोना महामारी के बीच चीन का भारत के खिलाफ बड़ी चाल? हुंडई परिचालन शुरू करने को तैयार

एशिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन कोरोना वायरस के संकट में भी अपनी चाल चल रहा है। दरअसल, बीते दिनों चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने हाउसिंग लोन देने वाली भारत की दिग्गज कंपनी HDFC लिमिटेड के 1.75 करोड़ शेयर खरीद लिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चीन से भारतीय कंपनियों को बचाने में जुटी सरकार, सख्त किए FDI के नियम

एशिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन कोरोना वायरस के संकट में भी अपनी चाल चल रहा है। दरअसल, बीते दिनों चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने हाउसिंग लोन देने वाली भारत की दिग्गज कंपनी HDFC लिमिटेड के 1.75 करोड़ शेयर खरीद लिए हैं। इस खबर के बाद अब केंद्र सरकार भारतीय कंपनियों को चीन से बचाने में जुट गई है। यही वजह है कि सरकार ने विदेशी निवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया है। हालांकि, सरकार ने इन नियमों को बदलते हुए चीन का जिक्र नहीं किया है।

नए बदलाव के तहत अब भारत की सीमा से जुड़े किसी भी देश के नागरिक या कंपनी को निवेश से पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी। अब तक सिर्फ पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों/कंपनियों को ही मंजूरी की जरूरत होती थी। वहीं चीन जैसे पड़ोसी देशों के लिए इसकी जरूरत नहीं होती है।

Published: 18 Apr 2020, 7:30 PM IST

गैस परियोजनाओं पर 20 अप्रैल से काम शुरू करेगी गेल

गेल इंडिया लिमिटेड गैस आधारित अर्थव्यवस्था के विस्तार को सक्षम करने के लिए महत्वपूर्ण हाइड्रोकार्बन बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं पर 20 अप्रैल से काम शुरू करने वाली है। दरअसल, कोविड-19 के प्रकोप ने विश्व के विभिन्न देशों के साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव डाला है। देश की सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ने की वजह से अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। इस बीच प्राकृतिक गैस की पाइप से आपूर्ति सुनिश्चित करने वाली सरकारी कंपनी गेल का कहना है कि कोविड-19 महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच जो काम का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए सभी परियोजनाओं पर 20 अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा, ताकि वे समय रहते पूरी हो सकें।

बता दें कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने आगामी 20 अप्रैल से कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में सशर्त काम शुरू करने के लिए मंजूरी दी है।

Published: 18 Apr 2020, 7:30 PM IST

हुंडई फिर से परिचालन शुरू करने को तैयार

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) अपने संयंत्रों में उत्पादन परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है और राज्य सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कॉर्पोरेट मामलों के उपाध्यक्ष बी. सी. दत्ता ने आईएएनएस को बताया, एचएमआईएल ने केंद्र सरकार द्वारा उत्पादन परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए जारी दिशानिर्देशों पर गौर किया है, जिसमें संयंत्र ग्रामीण क्षेत्र में या एक औद्योगिक परिसर के अंदर होने संबंधी प्रावधान हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी को अपने घरेलू और निर्यात बाजार के दायित्वों को पूरा करना है।

Published: 18 Apr 2020, 7:30 PM IST

लावरोव, पोम्पेओ ने कोरोनोवायरस और तेल बाजार संकट पर चर्चा की

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने शुक्रवार को कोरोनोवायरस महामारी, तेल बाजार संकट और रणनीतिक स्थिरता से जुड़े मुद्दों पर टेलीफोन पर चर्चा की। रूस के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया है कि मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्रियों ने कोरोनावायरस महामारी के कारण बनी वैश्विक स्थिति और वैश्विक तेल बाजार में अस्थिरता पर बात की। दोनों पक्षों ने जल्द से जल्द इन जरूरी चुनौतियों पर काबू पाने के लिए समन्वय जारी रखने की बात कही।"

रणनीतिक स्थिरता के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि लावरोव ने नई रणनीतिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि का विस्तार करने के रूसी प्रस्ताव को वापस ले लिया, जो फरवरी 2021 में समाप्त हो रहा है।

Published: 18 Apr 2020, 7:30 PM IST

चीनी अर्थव्यवस्था की तेजी से बहाली हो रही है

चीनी अर्थतंत्र का अपेक्षाकृत तेज विकास हो रहा है। पहली तिमाही में चीन की सूचना ट्रांसफर, सॉफ्टवेयर और सूचना तकनीक सेवा उद्योग की वृद्धि दर 13.3 थी, और जीडीपी की वृद्धि में 0.6 प्रतिशत का अनुपात है। इंटरनेट से संबंधित आर्थिक गतिविधियों में ओतप्रोत होने से ई-कॉमर्स और ऑनलाइन पढ़ाई आदि का अपेक्षाकृत तेज विकास हुआ है।

यह स्पष्ट है कि चीनी अर्थव्यवस्था बेहतर दिशा की ओर बढ़ रही है और महामारी के झटके से परिवर्तित नहीं किया जाएगा। हालांकि चीनी आर्थिक विकास दर में गिरावट आयी है, फिर भी चीन में पूरी उद्योग सिस्टम को क्षति नहीं पहुंचायी गयी है। चीन सुधार और खुलेपन को निरंतर गहरा करेगा और अर्थतंत्र की निहित शक्ति को प्रेरित करता रहेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 18 Apr 2020, 7:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Apr 2020, 7:30 PM IST