अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: नोटों के कारण फैल रहा कोरोना, RBI ने की पुष्टि और त्योहारी सीजन के लिए एमेजॉन की खास तैयारी

सीएआईटी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पुष्टि की है कि करंसी नोट कोरोना के संभावित वाहक हो सकते हैं। एमेजॉन से जुड़ी भारत के 1 लाख से अधिक स्थानीय दुकानें, किराना स्टोर और कई अन्य स्टोर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आगामी त्योहारी सीजन में ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आरबीआई ने नोटों के कोरोना के संभावित वाहक होने की पुष्टि की है : सीएआईटी


कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पुष्टि की है कि करंसी नोट कोरोना के संभावित वाहक हो सकते हैं। संस्था ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रोत्साहन दिए जाने की मांग की है। इससे पहले 9 मार्च को सीएआईटी ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या करंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हैं या नहीं।

कन्फेडरेशन ने एक बयान में कहा है कि मंत्रालय से यह पत्र आरबीआई को भेज दिया गया था। उसने सीएआईटी को संकेत देते हुए जवाब दिया था कि नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हो सकते हैं, जिसमें कोरोनावायरस भी शामिल है। लिहाजा, इससे बचने के लिए डिजिटल भुगतान का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।

Published: undefined

एलजी मंगलवार को लॉन्च करेगा रोटेटिंग स्क्रीन वाला स्मार्टफोन 'विंग'


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने रविवार को कहा कि उनके नए डुअल-स्क्रीन स्मार्टफोन द विंग को इस हफ्ते बिक्री के लिए दक्षिण कोरिया के बाजारों में पेश किया जाएगा। महामारी के बीच अपने हैंडसेट की ब्रिकी में इजाफा लाने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी के मुताबिक, मंगलवार से स्थानीय बाजारों में इसे लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी कीमत 940 डॉलर यानि कि 68923.24 रुपये रखी गई है। अमेरिका में इसे 15 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि विंग के लिए कोई प्री-ऑर्डर रिजर्वेशन नहीं होगा।

14 सितंबर को अनावरण किए गए इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद दो अलग-अलग डिस्प्ले है, जिसमें से मेन स्क्रीन पूरी तरह से 90 डिग्री पर घूम जाएगी। इसके बाद पहले स्क्रीन के नीचे से एक दूसरा स्क्रीन निकलेगा और ये आपस में टी शेप में दिखाई देंगे।

Published: undefined

25 अरब डॉलर के बाजार में इंटेल करेगा 5जी नेटवर्किंग सॉल्यूशंस का विस्तार


बढ़ते हुए 5जी नेटवकिर्ंग बाजार पर नजर रखते हुए चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी इंटेल ने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और सॉल्यूशंस के विस्तार की घोषणा की है। टेलीकम्युनिकेशन इण्डस्ट्री में 5जी का मार्केट 2023 तक 25 अरब डॉलर का होगा।

इंटेल कॉपोर्रेट के वाइस प्रेसिडेंट और नेटवर्क प्लेटफॉर्म ग्रुप के जनरल मैनेजर डेन रोड्रिग्ज ने कहा, "जब आप पूरी तरह से वर्चुअलाइज्ड क्लाउड आर्किटेक्चर के प्रसार के कलेक्टिव इम्पैक्ट को 5 जी के व्यावसायीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ग्रोथ के साथ जोड़ते हैं तो वास्तव में इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। यह हमारे और हमारे ग्राहकों के लिए न केवल नए अनुभव देने का, बल्कि पूरे उद्योग को बदलने का एक बहुत बड़ा अवसर है।"

इंटेल के इन नए ऑफर्स में इंटेल का सॉफ्टवेयर रिफरेंस आर्किटेक्चर फ्लेक्सरान, इंटेल वर्चुअलाइज्ड रेडियो एक्सेस नेटवर्क (वीरन), डी प्रोसेसर और अपग्रेडेड इंटेल सॉल्यूशंस आदि शामिल हैं।

Published: undefined

गूगल ने फोटोज ऐप में जोड़ा एक नया और मददगार एडिटर


गूगल ने एंड्रॉइड पर फोटोज ऐप में एक नया और पहले से ज्यादा मददगार एडिटर जोड़ा है। इसमें ग्रेन्युलर एडजस्टमेंट करना पहले से ज्यादा आसान है। गूगल ने एडिटर में एक नया टैब जोड़ा है। यह लोगों को उस फोटो के अनुरूप सुझाव देने के लिए मशीन लनिर्ंग का उपयोग करता है, जिसे वे एडिट कर रहे होते हैं।

यह सुझाव ऐसे हैं जो यूजर को केवल एक टैब में आश्चर्यजनक नतीजे पाने में मदद करते हैं। इसके जरिए लोग ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और पोट्र्रेट इफेक्ट जैसे फीचर्स का अच्छी तरह उपयोग कर सकते हैं।

गूगल ने एक बयान में कहा, "आपको यहां इन्हांस और कलर पॉप जैसे कुछ परिचित सुझाव दिखाई देंगे और आने वाले महीनों में हम पिक्सेल डिवाइस में आपके पोट्र्रेट्स, लैंडस्केप्स, सनसेट्स के लिए और सुझाव देंगे।" कई सुझावों में फोटो को बदलने वाले के लिए और ज्यादा कस्टमाइजेशन मिलेंगे

Published: undefined

त्योहारी सीजन में एमेजॉन पर 1 लाख से अधिक ऑफलाइन रिटेलर्स बेचेंगे सामान


एमेजॉन से जुड़ी भारत के 1 लाख से अधिक स्थानीय दुकानें, किराना स्टोर और कई अन्य स्टोर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आगामी त्योहारी सीजन में ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे। पहली बार 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' की बिक्री में 'लॉकल शॉप्स ऑन एमेजॉन' कार्यक्रम से 20,000 से अधिक ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं, किरानियों और स्थानीय दुकान भाग लेंगे।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, "कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे भारत के खुदरा विक्रेताओं की उल्लेखनीय प्रतिक्रिया देखी जा रही है और सिर्फ 5 महीनों में तेजी से बढ़ा है, इसमें शीर्ष 10 शहरों के बाहर से आने वाले 40 प्रतिशत से अधिक विक्रेता जुड़े हैं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined