अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरे: देश में खाद्य पदार्थों की हो सकती है कमी और 30 प्रतिशत खुदरा दुकानों पर तालेबंदी का खतरा!

देश की अनाज मंडियां बंद होने की वजह से सप्लाई चेन बाधित हो गई है जिससे आने वाले दिनों में आटा, चावल और दाल समेत तमाम खाद्य पदार्थों की किल्लत हो सकती है। भारतीय खुदरा कारोबारियों को मदद नहीं मुहैया कराई तो लगभग 30 प्रतिशत खुदरा कारोबार बंद हो जाएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

लॉकडाउन : देश की प्रमुख अनाज मंडियों में कामकाज ठप

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मददेनजर देशभर में मंगलवार की रात से जारी लॉकडाउन के चलते आवागमन और परिवहन की कठिनाइयों और मजदूरों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत देश के विभिन्न राज्यों की प्रमुख अनाज मंडियों में कामकाज ठप है। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि देश की अनाज मंडियां बंद होने की वजह से सप्लाई चेन बाधित हो गई है जिससे आने वाले दिनों में आटा, चावल और दाल समेत तमाम खाद्य पदार्थों की किल्लत हो सकती है। उन्होंने बताया कि देश की करीब 80 फीसदी दाल मिलें इस समय बंद है, लिहाजा सरकार को इस दिशा में प्रमुख से पहल करनी चाहिए।

Published: undefined

सरकार ने मदद नहीं की तो 6 माह में 30 प्रतिशत खुदरा दुकानें बंद हो जाएंगी : आरएआई

सरकार ने यदि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय खुदरा कारोबारियों को मदद नहीं मुहैया कराई तो लगभग 30 प्रतिशत खुदरा कारोबार बंद हो जाएंगे। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) के सीईओ राजगोपालन ने रविवार को आईएएनएस से कहा खुदरा कारोबार फरवरी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और पिछले महीने यह सामान्य कारोबार का 50-60 प्रतिशत था और मार्च में यह लगभग शून्य हो गया है।

उन्होंने कहा, "परिदृश्य बहुत खराब दिखता है, और मुझे लगता है कि यदि यह स्थिति लगातार जारी रही तो अधिकांश खुदरा कारोबारी बहुत अधिक परेशानी में होंगे।"

राजगोपालन ने कहा कि खुदरा कारोबारियों को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है और ऐसे में उनका खर्च कैसे चले। किराए की लागत उनकी आय का लगभग आठ प्रतिशत और वेतन लागत आय का लगभग सात-आठ प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि उन्हें आपूर्तिकर्ताओं को भी भुगतान करना पड़ता है और भुगतान अभी लंबित हैं, लेकिन उनके पास इसके लिए कोई आमदनी नहीं है।

Published: undefined

कोरोना से पस्त शेयर बाजार में सेंसेक्स 1,357 अंक टूटा

कोरोना के कहर की वजह से शेयर बाजार से लेकर कच्चा तेल तक सबमें गिरावट जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स अंक 590 की गिरावट के साथ 29,226.55 पर खुला। दोपहर 2 बजे तक यह 1124 अंक टूटकर 28,691 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,357 अंकों की गिरावट के साथ 28,440 पर बंद हुआ। वहीं 379 अंकों की गिरावट के साथ 8281 अंक पर बंद हुआ। करीब 924 शेयरों में तेजी और 1320 शेयरों में गिरावट देखी गई।

Published: undefined

कोविड-19 : मारुति ने वाहनों की वारंटी, सर्विस अवधि 30 जून तक बढ़ाई

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान ग्राहकों के वाहनों की वारंटी और सर्विस की वैधता अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। यह निर्णय लिया गया है कि जिन ग्राहकों के वाहनों की मुफ्त सर्विस, वारंटी और विस्तारित (एक्सटेंड) वारंटी 15 मार्च, 2020 से 30 अप्रैल, 2020 तक की अवधि में समाप्त हो रही है, इन्हें अब 30 जून, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की सुविधा के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज ग्राहकों के लिए वारंटी और सर्विस के विस्तार के लिए कई चरणों की घोषणा की है।

Published: undefined

मदर डेयरी ने खाद्य ई-कॉमर्स कंपनियों से साथ काम करने की अपील की

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दिल्ली में भय और आसामान्य स्थिति के बीच भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों को पत्र लिखकर मिलकर काम करने की अपील की है। मदर डेयरी ने प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों से आग्रह किया है कि "दिल्ली-एनसीआर में दूध की सुचारु आपूर्ति बनाए रखने के लिए हमें मिलकर एक टीम के रूप में काम करना चाहिए।"

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी टीम पहले से ही विभिन्न स्थानों पर एक साथ काम कर रही है। हालांकि, वर्तमान परिदृश्य और समय की जरूरत को देखते हुए हम ई-कॉमर्स दिग्गजों के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करने का आह्वान करते हैं। हम एक सकारात्मक भावना के साथ जनता की सेवा करने और जरूरतमंद समुदायों तक पहुंचने का एक साझा सरोकार ई-कामर्स कंपनियों के साथ रखते हैं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined