Published: undefined
भले ही वनप्लस 9 सीरीज को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, मगर इस बहुप्रतिक्षित आगामी सीरीज के लिए रिजर्वेशन की संख्या चीन के सभी खुदरा चैनलों में 20 लाख से अधिक हो चुकी है। एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। वनप्लस 9 सीरीज भारत में मंगलवार को लॉन्च की जाएगी, जबकि इसे एक दिन बाद चीन में लॉन्च किया जाएगा।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, यह वनप्लस के पूरे इतिहास में आगामी स्मार्टफोन द्वारा प्राप्त सबसे अधिक रिजर्वेशन है।
स्मार्टफोन में लो टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (एलटीपीओ) पैनल के अलावा अडेप्टिव रिफ्रेश रेट्स 5 हॉट्र्ज से 120 हॉट्र्ज तक आने की उम्मीद है।
Published: undefined
Published: undefined
देश के शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ और सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 86.95 अंकों यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 49,771.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7.60 अंकों यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,736.40 पर ठहरा। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दवाब रहा जबकि रियल्टी, आईटी और हेल्थकेयर में खूबर लिवाली रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,878.77 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,281.02 तक फिसला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,736.30 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,597.85 तक लुढ़का, जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,763.90 रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 19 में गिरावट रही।
Published: undefined
Published: undefined
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को दक्षिण कोरिया में एक कस्टमाइज्ड वॉटर प्यूरीफायर लॉन्च किया। तकनीकी दिग्गज कंपनी महामारी के मद्देनजर लोगों की ओर से अधिक से अधिक घरों में ही रहने को प्राथमिकता में रखने के बीच अपनी बिक्री के विस्तार पर नजर बनाए रखी गई है। सैमसंग ने कहा कि डेपोक वाटर प्यूरीफायर, जिसका पहला बार जनवरी में ऑल-डिजिटल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2021 में अनावरण किया गया था, अब यह दक्षिण कोरिया में 7,39,000 वॉन (650 डॉलर) और 12.99 लाख वॉन के बीच की कीमतों पर उपलब्ध है।
सैमसंग का कहना है कि उत्पाद के विदेशों में लॉन्च होने का शेड्यूल अभी निर्धारित नहीं हुआ है।
नया वाटर प्यूरीफायर एक अंडर-सिंक, मॉड्यूल-प्रकार का उत्पाद है, जो उन्नत कस्टमिंग विकल्प प्रदान करता है।
Published: undefined
Published: undefined
सोने (गोल्ड) की कीमतों में नरमी का रुख लगातार जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना-चांदी वायदा में सोने के भावों में गिरावट का रुख बना हुआ है। एमसीएक्स पर ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे कारोबार कर रहा है और इसमें मंदी की प्रवृत्ति जारी है।
कीमती धातुओं के वायदा सोमवार को एमसीएक्स पर सोने के अनुबंध के साथ 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे गिरने के साथ अपनी मंदी की प्रवृत्ति जारी रखी। अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड में वृद्धि से पीली धातु के वायदा पर भार पड़ा है।
एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल वायदा फिलहाल 44,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जो पिछले बंद के मुकाबले 133.00 रुपये या 0.30 प्रतिशत कम है।
Published: undefined
Published: undefined
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को कहा कि उनका गैलेक्सी बड्स प्रो वायरलेस ईयरबड्स उन लोगों के लिए भी कारगर है, जिन्हें सुनने में दिक्कत आती है। सैमसंग के मुताबिक, कान, नाक और गले से संबंधित शोध के प्रति समर्पित एक जाने-माने साइंटिफिक जर्नल क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल ओटोरिनोलैरिंगोलॉजी (सीईओ) में पिछले हफ्ते प्रकाशित एक शोध में सुझाया गया कि गैलेक्सी बड्स प्रो में शामिल एंबीयेंट साउंड फीचर उन लोगों के लिए मददगार है, जिनमें हल्के से मध्यम सुनने की कमी है।
इसका एंबीयेंट साउंड फीचर 20 डेसिबल तक आसपास की ध्वनि को एम्प्लीफाई करने की क्षमता रखता है। इनमें चार लेवल दिए गए हैं, जिनका चुनाव कर यूजर्स अपने आसपास की ध्वनि को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined