अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: भारत में ये धांसू फोन लांच करने जा रहा वनप्लस और फेसबुक का स्मार्टफोन के लिए नई सेटिंग

#Oneplus 23 मार्च को अपने आगामी लॉन्च इवेंट में दो बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन के अलावा एक तीसरा फोन भी किफायती मूल्य पर लॉन्च करेगा। #Facebook ने अब मोबाइल डिवाइस पर भी दो-कारक प्रमाणीकरण (2एफए) के लिए भौतिक सुरक्षा कुंजी के सपोर्ट का विस्तार किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

यूनिकॉर्न ने एनसीआर का पहला ऐप्पल फ्लैगशिप प्रीमियम रीसेलर स्टोर पेश किया

Published: undefined

फोटो: IANS

भारत में ऐप्पल के सबसे बड़े प्रीमियम रीसेलर्स में से एक, यूनिकॉर्न ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे बड़ा ऐप्पल प्रीमियम रीसेलर (एपीआर) स्टोर खोला है। यूएनआई के ब्रांडनाम से ऐप्पल के उत्पाद बेचने वाले यूनिकॉर्न ने दिल्ली के टैगोर गार्डन क्षेत्र स्थित पैसेफिक मॉल में यह फ्लैगशिप स्टोर खोला है। इस मौके पर अपने विचार रखते हुए बलजिन्दर पॉल सिंह, डायरेक्टर, यूनिकॉर्न इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "नई दिल्ली में पहले फ्लैगशिप स्टोर की शुरूआत करते हुए मुझे भारी खुशी हो रही है। इससे हमारे ग्राहक ऐप्पल उत्पादों और सेवाओं की रेंज एक जगह प्राप्त कर सकेंगे। यूएनआई को पहले ही एक ऐसे ब्रांड के रूप में देखा जाता है जो शानदार उपयोगकर्ता अनुभव और उत्पादों की विशाल श्रृंखला का पर्याय है जो अपने बारे में खुद बताते हैं। लाइफस्टाइल टेक्नालॉजी उत्पादों के मामले में हमारा लक्ष्य यूनिकॉर्न को भारत में सर्वश्रेष्ठ रीटेल ब्रांड बनाना है।"

Published: undefined

अमेरिका में एक और टेस्ला ऑटोपायलट दुर्घटना की जांच शुरू

Published: undefined

फोटो: IANS

एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला कंपनी एक वाहन दुर्घटना को लेकर एक बार फिर अमेरिका में जांच के दायरे में आ गई है। कंपनी की कार जब दुर्घटनाग्रस्त हुई, तब उसमें ऑटोपायलट मोड का उपयोग किया गया था। हाल के हफ्तों में इस तरह से टेस्ला वाहन से जुड़ी यह तीसरी दुर्घटना है।

टेस्ला मॉडल वाई के ड्राइवर ने मिशिगन के पास एक राज्य सैनिक की क्रूजर में टक्कर मार दी।
अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) दुर्घटना के बाद जांच में जुट गया है। द वर्ज ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि मिशिगन पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना के समय ड्राइवर ऑटोपायलट का उपयोग कर रहा था, जो कि टेस्ला का एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) है।

Published: undefined

फेसबुक ने स्मार्टफोन पर सुरक्षा कुंजी का विस्तार किया

Published: undefined

फेसबुक ने अब मोबाइल डिवाइस पर भी दो-कारक प्रमाणीकरण (2एफए) के लिए भौतिक सुरक्षा कुंजी (फिजिकल सिक्योरिटी की) के सपोर्ट का विस्तार किया है। इससे पहले यह फीचर केवल डेस्कटॉप वर्जन पर ही उपलब्ध था। उपयोगकर्ता शुक्रवार (19 मार्च) से ही दो-कारक प्रमाणीकरण यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन स्थापित कर सकते हैं और सुरक्षा कुंजी का उपयोग करके भारत सहित दुनिया भर में आईओएस और एंड्रॉएड मोबाइल उपकरणों पर फेसबुक में लॉग इन कर सकते हैं।

फेसबुक ने 2017 से डेस्कटॉप वर्जन के लिए सुरक्षा कुंजी सपोर्ट की अनुमति दी थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "फेसबुक पर लोग 2017 से द्वेषपूर्ण हैकर्स से अपनी जानकारी को बेहतर तरीके से बचाने के लिए डेस्कटॉप पर अपने अकांट्स में लॉग इन करने के लिए भौतिक सुरक्षा कुंजी का उपयोग करने में सक्षम हैं।"

Published: undefined

भारत में 23 मार्च को लॉन्च होगा किफायती वनप्लस 9आर

Published: undefined

फोटो: IANS

वनप्लस 23 मार्च को अपने आगामी लॉन्च इवेंट में दो बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन के अलावा एक तीसरा फोन भी किफायती मूल्य पर लॉन्च करेगा। कंपनी के अनुसार, वनप्लस 9आर नामक इस फोन में नवीनतम तकनीक और फ्लैगशिप फीचर्स होंगे।

वनप्लस 9 सीरीज के दो और फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो भी लॉन्च किए जाएंगे।

वनप्लस इंडिया के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "वनप्लस में, हम यूजर्स के लिए प्रमुख अनुभव लाने का प्रयास करते हैं, जहां प्रदर्शन और बर्डनलेस डिजाइन उनके डिवाइस का एक अनिवार्य हिस्सा बन जाते हैं। वनप्लस 9 और 9 प्रो के साथ, हम भारत में वनप्लस 9आर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें नवीनतम तकनीक और फ्लैगशिप फीचर्स होंगे।"

Published: undefined

बाजार में थमा गिरावट का सिलसिला: 641 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

Published: undefined

फोटो: IANS

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 641.72 अंक यानी 1.30 फीसदी ऊपर 49858.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 14744 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा था।

पिछले पांच दिनों की गिरावट में इक्विटी निवेशकों की पूंजी आठ लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में मंदी आने के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच दिनों में 8,04,216.71 करोड़ रुपये घटकर 2,01,22,436.75 करोड़ रुपये रह गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined