दिल्ली में 75 रुपये के पार पेट्रोल का दाम, डीजल भी महंगा
पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार को फिर वृद्धि हुई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले नौ दिसंबर को पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया था। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपये, 77.70 रुपये, 80.69 रुपये और 78.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद 88 हजार से ज्यादा
मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बीते पर्यटन वर्ष में 88 हजार 683 पर्यटक पहुंचे। इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 8831 रही। वन विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए ब्यौरे में बताया गया है कि, पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटन वर्ष 2018-19 में 88 हजार 683 पर्यटक पहुंचे। इसमें 79 हजार 852 भारतीय और 8831 विदेशी पर्यटक शामिल हैं। इससे रिजर्व को अब तक का सर्वाधिक तीन करोड़ 11 लाख 35 हजार 923 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
Published: undefined
सेंसेक्स 17 अंक गिरा, निफ्टी बढ़त के साथ बंद
देश के शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 41,558.00 पर और निफ्टी 14.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,260.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 111.13 अंकों की तेजी के साथ 41,686.27 पर खुला और 17.14 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 41,558.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,714.73 के ऊपरी स्तर और 41,453.38 के निचले स्तर को छुआ।
Published: undefined
ओप्पो भारत में लाएगी नई 'एफ' सीरीज के स्मार्टफोन
चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में जल्द ही अपने प्रसिद्ध 'एफ' सीरीज के नए स्मार्टफोन को लेकर आएगी। नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण 'एफ' सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है। अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस 'एफ' सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 5जी सपोर्ट वाले रेनो 3 और रेनो 3 प्रो का खुलासा किया था। 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सहित रिनो प्रो में 6.5 इंच ओलेड पैनल एक पंच होल सेल्फी कैमरे हैं।
Published: undefined
एसबीआई ने बेस रेट घटाया, जनवरी से सस्ता होगा आवास ऋण
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस रेट (ईबीआर) में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है। एसबीआई की नई कटौती के बाद कर्ज पर ब्याज दर घटकर 7.80 फीसदी हो गई है, जोकि जनवरी से लागू होगी। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा कर्ज पर ब्याज दर में की गई इस कटौती के बाद मौजूदा आवास ऋण और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के कर्ज की ईएमआई (मासिक किस्त) में कमी आएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined