अर्थतंत्र

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: महामारी में भी रैपिड टेस्ट किट में मुनाफाखोरी कर रहीं ये कंपनियां और शेयर बाजार में तेजी

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 31,659 पर खुला और सुबह 10.20 पर यह 726.87 अंक की उछाल के साथ 32,054 पर पहुंच गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना में भी मुनाफाखोरी, रैपिड टेस्ट किट में लिया गया 145% का फायदा

चीन से आयातित कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट को लेकर इसके वितरक और आयातक के बीच मुकदमेबाजी हो गई और दोनों दिल्ली हाई कोर्ट चले गए थे। लेकिन इस मुकदमेबाजी से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को बेची गई इस किट में बहुत मोटा मुनाफा कमाया गया है। इस किट की भारत में आयात लागत 245 रुपये ही है, लेकिन इसे ICMR को 600 रुपये प्रति किट बेचा गया है, यानी करीब 145 फीसदी के मोटे मुनाफे के साथ। दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस नाजमी वजीरी की सिंगल बेंच ने इसका दाम 33 फीसदी घटाकर इसे प्रति टेस्ट किट 400 रुपये में बेचने का आदेश दिया है। इस कीमत पर भी वितरक को 61 फीसदी का मुनाफा मिलता है। हाई कोर्ट ने इसे पर्याप्त बताया है।

Published: 27 Apr 2020, 7:31 PM IST

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 416 अंकों की उछाल के साथ बंद

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 31,659 पर खुला और सुबह 10.20 पर यह 726.87 अंक की उछाल के साथ 32,054 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 416 अंकों की उछाल के साथ 31,743 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह तेजी के साथ 9,259.70 पर खुला। सुबह 10.28 बजे तक 207.50 अंकों की तेजी के साथ 9,361.90 पर पहुंच गया। निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 9,282.30 पर बंद हुआ।

Published: 27 Apr 2020, 7:31 PM IST

जियो में फेसबुक के निवेश से आरआईएल को कर्ज मुक्त होने में मिलेगी मदद : रिपोर्ट

जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक का 43,000 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को मार्च 2021 तक अपना ऋण शून्य करने (जीरो नेट डेट) में मदद करेगा। यह बात सोमवार को क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सौदे के नकदी प्रवाह से आरआईएल को कुल शुद्ध ऋण में कमी लाने में मदद मिलेगी और कंपनी को मार्च 2021 तक शून्य शुद्ध ऋण प्राप्त करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।

हाल ही में घोषणा की गई है कि 43,574 करोड़ रुपये के निवेश के साथ फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

Published: 27 Apr 2020, 7:31 PM IST

श्याओमी रेडमी के30 प्रो पोको को एफ2 प्रो के रूप में लॉन्च किया जा सकता है

चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी कथित तौर पर भारत में पोको एफ2 प्रो के रूप में रेडमी के30 प्रो को रीब्रांड कर लॉन्च करने की योजना बना रही है। पहले भी ऐसी खबरें आईं कि संभवत: कंपनी रेडमी के30 प्रो को पोको एफ2 के रूप में लॉन्च कर दे। हालांकि, तब पोको ब्रांड के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने कहा था कि पोको एफ2 रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन नहीं होगा।

अब गूगल प्ले सपोर्ट पेज पोको एफ2 प्रो का कोड नेम 'आईएमआई' दिखा रहा है, जो कि के30 प्रो का भी कोड नेम है। गिज्मो चाइना की खबर के अनुसार, इससे पता चलता है कि वास्तव में दोनों डिवाइस पोको एफ2 प्रो और रेडमी प्रो एक ही हैं।

Published: 27 Apr 2020, 7:31 PM IST

आरबीआई ने म्यूचुअल फंड को दी बड़ी राहत

कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में चरमराई आर्थिक गतिविधियों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के म्यूचुअल फंड को तरलता के संकट के दौर में बड़ी राहत दी है।

आरबीआई ने सोमवार को एक बड़े फैसले का एलान किया जिसके तहत म्यूचुअल फंड को 50,000 करोड़ रुपये की विशेष तरलता सुविधा यानी स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी प्रदान की गई है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्रीय बैंक की नजर है और कोविड-19 के आर्थिक असर को कम करने के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे ताकि वित्तीय स्थिरता कायम रहे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 27 Apr 2020, 7:31 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Apr 2020, 7:31 PM IST